यूरिया घोटाले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन : लुनेरा व धराड़ सहकारी समिति के प्रबंधकों की एक-एक वेतनवृद्धि रुकेगी, सेल्समैन व स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने वाले कर्मचारी होंगे बर्खास्त
स्टॉक में यूरिया कम मिलने पर कलेक्टर ने धराड़ और लुनेरा की सहकारी समिति के प्रबंधकों की वेतन वृद्धि रोकने तथा सेल्समैन और स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।
भौतिक सत्यापन के दौरान स्टॉक में कम मिली थी यूरिया की बोरियां
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की लुनेरा और धराड़ सहकारी समितियों में हुए यूरिया घोटाले को कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने समिति प्रबंधकों की वेतनवृद्धि रोकने के साथ ही सेल्मैन और स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने वाले कर्मचारियों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
किसानों की पर्याप्त यूरिया मिले इसके लिए सभी समितियों में पर्याप्त भंडारण रखने की व्यवस्था की गई है। यूरिया की कालाबाजारी रोकने और वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी न हो इसके लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उनके निर्देस पर ही निरीक्षण दल द्वारा यूरिया खाद के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान ही लुनेरा और धराड़ सहकारी समिति में यूरिया के स्टॉक में गड़बड़ी का खुलासा हुआ। कलेक्टर लाक्षाकार ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए समिति से संबंधित सभी जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर लाक्षाकार ने एसीएन टाइम्स को बताया कि दोनों समितियों के प्रबंधकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही समितियों के सेल्समैन तथा स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने वालों की सेवा समाप्ति के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर के अनुसार यूरिया वितरण और भंडारण के मामले में किसी भी स्तर की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला जानने के लिए पढ़े यह खबर