सायबर फ्रॉड लगातार ! 20 रुपए भेज कर जीता भरोसा, UPI लिंक भेज कर उड़ा लिए 99 हजार रुपए, बाद में बंद कर लिया मोबाइल फोन, पुलिस कर रही जांच

रतलाम के एक व्यवसायी के मोबाइल पर यूपीआई लिंक भेज कर 99 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

सायबर फ्रॉड लगातार ! 20 रुपए भेज कर जीता भरोसा, UPI लिंक भेज कर उड़ा लिए 99 हजार रुपए, बाद में बंद कर लिया मोबाइल फोन, पुलिस कर रही जांच
रतलाम में फिर हुआ सायबर फ्रॉड।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सायबर फ्रॉड को लेकर लगातार आगाह करने के बाद भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं। शहर के दीनदयालनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से ठगों ने यूपीआई लिंक भेज कर 99 हजार रुपए निकाल लिए। ठगों ने इससे पहले संबंधित के खाते में 20 रुपए भेज कर भरोसा भी जीता।

दीनदयाल नगर थाने पर ईंट भट्ठा चलाने वाले मुकेश प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक खाता उनकी बेटी के मोबाइल फोन नंबर से लिंक है। सोमवार सुबह उनकी बेटी को एक अनजान व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर कॉल किया। उसने कहा कि उसे ईंट के पैसे चुकाने हैं। मैं आपके खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा हूं। इसके बाद कॉल करने वाले ने उनके खाते में 20 रुपए ट्रांसफर किए और प्राप्त होने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें... ऐसे कॉल से सावधान ! पुलिस अधिकारी बनकर धोखेबाज ने रतलाम के युवक को किया कॉल, डिजिटल अरेस्ट होने का कहकर धमकाया, बैंक की जानकारी व चेक बुक लेकर आने का कहा

पुष्टि होते ही आरोपी ने 25 हजार रुपए की यूपीआई लिंक मोबाइल पर भेज दी। मुकेश की बेटी ने  जैसे ही उस यूपीआई लिंक पर क्लिक किया 25 हजार रुपए उनके बैंक खाते से कट गए। ऐसा तीन बार हुआ। दूसरी बार में 25 हजार और तीसरी बार में 49 हजार सहित कुल 99 हजार रुपए ठगों ने उड़ा लिए।

रुपए कटते ही बंद हो गया नंबर

मुकेश प्रजापत के खाते से रुपए कटने के बाद जैसे ही उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया जिससे उन्हें कॉल आई थी तो वह बंद मिला। मुकेश ने तत्काल दीनदयाल नगर थाने पहुंचकर घटना बताई। पुलिस जांच कर रही है।