जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा ! जिला पंचायत CEO ने 3 बार रद्द की सामान्य सभा की बैठकें, चौथी बार भी नहीं आए तो अध्यक्ष व सदस्यों ने कर दिया बहिष्कार

रतलाम जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज जनप्रतिनिधि सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीईओ की शिकायत सीएम से करने की बात कही है।

जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा ! जिला पंचायत CEO ने 3 बार रद्द की सामान्य सभा की बैठकें, चौथी बार भी नहीं आए तो अध्यक्ष व सदस्यों ने कर दिया बहिष्कार
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने सीईओ के अनुपस्थित रहने पर सामान्य सभा का किया बहिष्कार, धरना भी दिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) शृंगार श्रीवास्तव के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। उनकी अनुपस्थिति के से नाराज जनप्रत्निधियों ने बुधवार को आहूत सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है।

जिला पंचायत से जनप्रतिनिधियों की नाराजगी सीईओ श्रीवास्तव के रवैये से है। नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने बुधवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभी जिला पंचायत परिसर बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी की मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।

आलोट विधायक के प्रतिनिधि कालूसिंह परिहार ने मीडिया को बताया कि सीईओ श्रीवास्वत द्वारा पूर्व में तीन बार सामान्य सभा की बैठकें बुलाई गईं और हर बार निरस्त कर दी गई। बुधवार को भी बैठक आहूत की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्याय सहित सभी सदस्य पहुंचे। इनमें से कुछ तो 100 किमी दूर से भी आए लेकिन सीईओ नहीं आए। वे बैठक में आने के बाजाय कलेक्टर के साथ गुलाब चक्कर में व्यस्त रहे।

सीएम से करेंगे शिकायत

आलोट विधायक प्रतिनिधि परिहार का कहना है कि दो दिन बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम आ रहे हैं। उनसे सीईओ की कार्यप्रणाली की शिकायत की जाएगी। परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीईओ पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगाए।