स्व. रामचंद्र पोरवाल मीना देवी पोरवाल स्मृति निःशुल्क फोटोग्राफी स्पर्धा की प्रविष्टि आमंत्रित, आखिरी तारीख 10 अगस्त
अगर आप शौकिया या प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप अपने इस शौक और प्रोफेशन के लिए पुरस्कृत भी हो सकते हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता स्व. रामचंद्र पोरवाल मीना देवी पोरवाल स्मृति में नि:शुल्क होगी।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राकेश पोरवाल, रोटरी क्लब प्राइम अध्यक्ष हितेश सुराणा एवं सचिव गौरव ऐरन ने बताया कि 6 वर्गों में आयोजित नि:शुल्क प्रतियोगिता में कोई भी प्रतियोगी भाग ले सकता है। प्रतिभागियों को छायाचित्र 8 x 12 साइज में प्रिंट बनवा कर पोरवाल फोटोज त्रिमूर्ति स्वीट्स के ऊपर दो बत्ती पर जमा करना होगी। प्रविष्टि जमा कराने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति प्रकृति, एक्शन, रोमांच, ऐतिहासिक स्थल, समस्या मूलक या अन्य किसी भी विषय पर अपना फोटो दे सकते हैं।
इन वर्गों में होगी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी दिवस पर होंगे पुरस्कृत
पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, ओपन वर्ग, स्कूली छात्र वर्ग, महाविद्यालय छात्र वर्ग तथा प्रोफेशनल वर्ग में होगी। स्पर्धा के निर्णायक रंगकर्मी कैलाश व्यास, आर्टिस्ट दीपाली मूंदड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना सुराणा, नीतिका ऐरन होंगी। विजेताओं को फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा l