ये कैसा सौदा ? पिता व मामा ने 2 लाख रुपए में बेंच दी बेटी, खरीदने वालों ने उसे बंधक बना लिया, युवती ने भागकर बचाई जान, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

रतलाम जिले के सैलाना में एक युवती को उसके पिता और मामा ने बेच दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच अभी भरार हैं।

ये कैसा सौदा ? पिता व मामा ने 2 लाख रुपए में बेंच दी बेटी, खरीदने वालों ने उसे बंधक बना लिया, युवती ने भागकर बचाई जान, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार
रतलाम जिले में पिता और मामा ने कर दिया युवती का सौदा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में एक युवती को दो लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। युवती को उसके पिता और मामा ने ही बेचा था। खरीदने वालों ने तो उसे बंधक ही बना लिया। मौका पाकर उसने भाग कर जान बचाई और पुलिस की शरण ली। पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच अभी भी फरार है।

जानकारी के अनुसार 23 मई 2024 को 18 साल 03 माह की उम्र की किरण पति टिंकू वसुनिया निवासी ग्राम पागड़िया महुड़ी थाना सैलान जिला रतलाम ने सैलाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि 01 मार्च 2024 को उसके पिता कमरू कटारा व मामा किशन भूरिया ने उसे दो लाख रुपए में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के परनाला गांव के निवासी प्रेम पिता कालू निनामा को बेच दिया। उसका सौदा शादी के लिए किया गया था लेकिन खरीददार प्रेम निनामा और उसके परिजन ने उसे बंधक बना लिया। 17 मार्च 2024 को पीड़िता मौका देखकर प्रेम और उसके परिजन के चंगुल से बचकर भाग निकली। वह सीधे अपने गांव पहुंची और गांव के ही निवासी टिंकू वसुनिया से शादी कर ली। उसे अपने परिवार से खतरा होने से वह कई दिन तक छिप कर रही। पीड़िता की शिकायत पर सैलाना थाने पर उसके पिता सहित अन्य के विरुद्ध भादंवि की धारा 370, 344, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

मारपीट कर रुपए भी मांगे

पुलिस के अनुसार पीड़िता किरण के पिता कमरू कटारा, भाई विनोद कटारा व रतनलाल कटारा और काका दल्ला कटारा ने उसके 45 वर्षीय ससुर सरदार सिंह वसुनिया डरा-धमका कर 50 हजार से 45 लाख रुपए तक की मांग भी की। इतना ही नहीं 23 मई को किरण के परिवार के लोगों ने ससुर के घर पहुंच कर तोड़-फोड़ की। और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। खेत में लगे आम के पेड़ों को आग लगा थी। इस मामले में थाना सैलाना पर भादंवि की धारा 386, 387, 427, 323, 294, 190, 34 का केस दर्ज किया गया था।

तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार की कर रहे तलाश

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सैलाना एसडीओपी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीम में उप निरीक्षक शीना खान, आर. पी. सारस्वत, सहायक उप निरीक्षक हितेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अनिल मस्कोले, संदीप शेगोकर, आरक्षक सतीश परमार को शामिल किया गया। टीम ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार पांच आरोपियों की तलाश जारी है।

ये हुए गिरफ्तार

1. विधि विरुद्ध बालक

2. कमरू पिता पूंजा कटारा, निवासी पागड़िया महुड़ी, थाना सैलाना।

3. रतनलाल पिता कैलाश कटारा, निवासी पागड़िया महुड़ी, थाना सैलाना।

इनकी तलाश जारी

1. दल्ला पिता पुंजा कटारा, निवासी पागड़िया महुड़ी, थाना सैलाना।

2. किशन पिता मांगू भूरिया निवासी चंबलगड़, थाना पिपलौदा।

3. प्रेम पिता कालू निनामा, निवासी परनाला, जिला प्रतापगड़, राजस्थान।

4. कालू निनामा, निवासी परनाला, जिला प्रतापगड़ी, राजस्थान।

5. मंसू निनामा, निवासी परनाला, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान।