विरोध प्रदर्शन : कांग्रेस ने जनता को भिखारी कहने वाले मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका, नारे भी लगाए, कहा- ये मंत्री अहंकारी है
रतलाम में ब्लॉक कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया। कांग्रेस मंत्री द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने से नाराज है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आम जनता को भिखारी कहकर अपमानित करने वाले प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मंत्री पटेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शित किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पूर्व महापौर पारस सकलेचा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द सिंह अठाना, विरेंद्र प्रताप सिंह, रजनीकांत व्यास, पार्षद कविता महावर, सय्यद वसुद जैदी, नीलेश शर्मा, नरेन्द जोशी ‘गुल्लू’, राजकुमार जैन लाला, राजनाथ यादव, एडवोकेट गोसर, विजय उपाध्याय, प्रदीप राठौड़, इक्का बेलूत, विजय पंड्या, जितेन्द हांडा, राजेश प्रजापत, जितेन्द मfर्ची, भरत सेन, विकास पालीवाल, यूसुफ शाह, अनिल नांदेचा, हेमंत नेका, मनोज खोईवाल, गोपाल चंदवाड़िया, राजेश पुरोहित, नदीम मिर्जा, इकरार चौधरी, संजय खंडकर, रमेश पोरवाल, इमरान मोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।