विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को दया की नहीं, प्रोत्साहन, सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है- नारायण उपाध्याय
सैलाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, 140 विद्यार्थियों ने लाभ लिया।
एसीएन टाइम्स @ सैलाना । विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को दया भावना की नहीं, प्रोत्साहन, सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस प्रकार के शिविर में छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
यह बात विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने कही। वे जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपकरण चिह्नांकन शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। अध्यक्षता कर रहे खंड स्रोत केंद्र समन्वयक जयेंद्रसिंह हाड़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया। हाड़ा ने दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा समय-समय पर उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजन में अन्य अतिथियों के रूप में जिला परियोजना समन्वयक एम. एल. सांसरी, एपीसी लतीफ खान, प्रधानाध्यापक संजय राव रहे। विद्यार्थियों का परीक्षण करने वाले चिकित्सक भी मंचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत अकादमिक समन्वयक स्मिता शुक्ला, रवींद्र त्रिवेदी, एमआरसी प्रकाश सोलंकी, हरिओम मावी, किशन चारेल, सुनीता नरवरिया, उपासना जैन, माला वर्मा, रामकरण कनेरिया, अंजुमन खान, आलोक कोठारी, सतीश जोशी, परमेश्वर पड़ियार, सेवक सिंह, हरीश भिंडवाल, प्रेम सिंह दंडोतिया, रमेश परिहार, मुस्तकीम सिद्दीकी, राजेश उपाध्याय एवं मनोज दोहरे ने किया।
इन्होंने दी जाए जानकारी
एमआरसी प्रकाश सोलंकी ने बताया कि शिविर में विशेष आवश्यकता वाले 140 छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ उपस्थित होकर शिविर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परीक्षण शिविर का लाभ लिया। शिविर में एलिम्को टीम की डॉ. नेहा अग्निहोत्री, डॉ. अमर बहादुर यादव, डॉ. प्रांजल मिश्रा, डॉ. योगेंद्र सिंह राठौर, डॉ. अभिनव जैन, डॉ. अचला दीक्षित ने सेवाएं प्रदान की। संचालन साक्षरता विकासखंड समन्वयक डॉ. रवीन्द्र उपाध्याय ने किया। आभार बीएसी स्मिता शुक्ला ने माना।