रतलाम पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी, अपराध और अपराधियों की जानकारी के लिए डायल करें ये नंबर

रतलाम एसपी ने विभाग के हेल्पलाइन नंबरों की सूची जारी की गई है ताकि लोग अपराध व अपराधियों की जानकारी दे सकें।

रतलाम पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी, अपराध और अपराधियों की जानकारी के लिए डायल करें ये नंबर
रतलाम पुलिस के टेलीफोन नंबर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिलेवासियों की सुरक्षा को लेकर अपनी वचनबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा है कि अपराधिक गतिविधियों और अपराधों के घटित होने पर उसकी सूचना देकर जनता पुलिस की मदद कर सकती है। इसके लिए उन्होंने रतलाम पुलिस विभाग के टेलीफोन नंबरों की सूची मुहैया कराई है जो यहां आप सभी की सुविधा के लिए प्रकाशित की जा रही है। इस सूची को अपने पास सुरक्षित रखें और आवश्यकता होने पर उसमें दिए गए टेलीफोन नंबरों का उपयोग कर अपराध और अपराधियों की जानकारी रतलाम पुलिस को देकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।

एसपी ने चोरियों की बढ़ती वारदातों पर रोकथाम को लेकर भी गंभीरता दिखाई है और जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर को सूना नहीं छोड़ें। अगर कहीं जाना है तो किसी न किसी को बताकर ही जाएं। बेहतर होगा कि ज्यादा समय के लिए घर सूना नहीं रहे, हर समय कोई न कोई मौजूद रहे। दरअसल, स्टेशन रोड पुलिस द्वारा शहर के टीआईटी रोड क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। इसमें चोरों ने वारदात का जो तरीका बताया है उससे बचने के लिए उक्त सावधानी जरूरी है।