हाईकोर्ट ने दिए महिला जज को ‘ऑफर’ भेजने वाले वकील की दिमागी जांच के आदेश, अति. महाधिवक्ता को जिम्मा

हाईकोर्ट ने रतलाम के एक अभिभाषक की दिमागी जांच कराने के आदेश दिए हैं। अभिभाषक पर महिला जज को ऑफर भेजने का आरोप है।

हाईकोर्ट ने दिए महिला जज को ‘ऑफर’ भेजने वाले वकील की दिमागी जांच के आदेश, अति. महाधिवक्ता को जिम्मा

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . जिला न्यायालय में पदस्थ एक महिला जज के समक्ष वाट्सएप पर ‘ऑफर’ भेजने वाले वकील विजय सिंह यादव की दिमागी जांच कराने के आदेश मप्र हाईकोर्ट ने दिए हैं। न्यायालय ने वकील के व्यवहार को बहुत अधिक असामान्य निरूपित किया है। न्यायालय ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 14 अप्रैल तक की डेडलाइन तय की है।

रतलाम के वकील विजय सिंह यादव पर जिला न्यायालय की एक महिला जज के मोबाइल फोन पर वाट्सएप मैसेज के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का आरोप है। मामले में स्टेशन रोड थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है। वकील यादव की ओर से उनके वकील बी.बी. सिंह द्वारा मप्र हाईकोर्ट में जमानत याचिका प्रस्तुत की गई। इस पर सुनवाई जज रोहित आर्य ने की। द्वितीय पक्ष शासन की ओर से पैनल लॉयर रंजीत सेन, सीनियर काउंसिल अविनाश सिरपुरक एवं सीमा शर्मा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने याचिका को लंबित करते हुए पहले वकील विजय सिंह यादव की दिमागी जांच कराने के लिए आदेशित किया।