शुद्धता का 103 वर्ष का भरोसा : गहनों से है प्यार तो चले आइये अपने शोरूम ‘DC ज्वैलर्स’, रतलाम ज्वैलरी शो 2023 में ढेरों नई डिजाइन कर रहीं आपका इंतजार

अगर आपको गहनों सो प्यार है और खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कहीं और जाने से पहले डीसी ज्वैलर्स में लगे रतलाम ज्वैलरी शो 2023 में जरूर जाएं। यकीन जानिए, ज्वैलरी की जो रेंज और डिजाइन यहां मिलेगी, वह और कहीं भी नहीं मिलने वाली।

शुद्धता का 103 वर्ष का भरोसा : गहनों से है प्यार तो चले आइये अपने शोरूम ‘DC ज्वैलर्स’, रतलाम ज्वैलरी शो 2023 में ढेरों नई डिजाइन कर रहीं आपका इंतजार
डीसी ज्वैलर्स रतलाम।

एक ही छत तले सबसे नई डिजाइन और आकर्षक गहनों का बेस्ट सिलेक्शन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्योहारी सीजन है और अन्य शुभ प्रसंग भी। यही तो अवसर है जब हम सब अपने घर में खुशियां लाने का जतन करते हैं। अगर आप गहनों से प्यार करते हैं और आपकी प्राथमिकता भी शुद्धता है तो इंतजार मत कीजिए, बिना कोई देर किए चले आइये अपने शोरूम ‘डीसी ज्वैलर्स’ पर। रतलाम डीसी ज्वैलर्स शुद्धता के विश्वास के साथ एक बार फिर लेकर आया है "रतलाम ज्वैलरी शो 2023" जहां एक छत तले आपको मिलेंगे भारत के सर्वश्रेष्ठ और नवीनतम डिजाइन वाले गहनें।

डीसी ज्वैलर्स यानी शुद्धता के 103 वर्षों के भरोसे की। नवरात्रि के पावन पर्व पर शुरू हुआ ‘रतलाम ज्वैलरी शो 2023’ दीपावली पर्व (12 नवम्बर) तक चलेगा। इस ज्वैलरी शो में अपनी मनपसंद और खूबसूरत ज्वैलरी तो खरीद ही सकते हैं, यहां सोने और हीरे की शुद्धता की जांच करवाने की विशिष्ट सुविधा उपलब्ध है। ज्वैलरी शो में त्योहारों एवं शादियों की ज्वैलरी का एक ऐसा विशाल कलेक्शन है जो इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। गहनों की शुद्धता और ग्राहकों के विश्वास के साथ ज्वैलरी से प्यार बना रहे इसलिए डीसी ज्वैलर्स ने दूसरी बार "रतलाम ज्वैलरी शो 2023" आयोजित किया है।

यह सब देख और खरीद सकते हैं

रतलाम ज्वैलरी शो डिजाइन्स और आकर्षक एवं आकर्षित करते हुए आभूषणों का खजाना है जिसमे ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी, ब्राईडल एंटीक ज्वैलरी, आईजीआई सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड ज्वैलरी एंड सोलिटेयर, आईजीआई सर्टिफाइड नॉन फिलिंग सिंडिकेट डायमंड पोलकी ज्वैलरी, पीजीआई सर्टिफाइड प्लैटिनम ज्वैलरी, राजस्थानी ज्वैलरी, सीएनसी एंड लेज़र रोडियम मशीन बेंगल, नेचुरल रूबी एंड एमरॉल्ड ज्वैलरी, पर्ल ज्वैलरी, मेन्स ज्वैलरी, 18 कैरेट लाइट वेट रोज़गोल्ड ज्वैलरी, सर्टिफाइड नेचुरल जैम स्टोन्स, 925 सिल्वर ज्वैलरी, हॉलमार्क सिल्वर आर्टिकल एवं फैंसी पायल और बिछिया सहित अन्य ज्वैलरी देख और खरीद सकते हैं।

सही वजन, सही दाम के साथ सही सलाह भी

डीसी ज्वैलर्स के संचालक विकास कटारिया बताते हैं कि डीसी ज्वैलर्स पर गोल्ड ज्वैलरी 6 अंकों वाले बीआईएस हॉलमार्क, डायमंड एवं पोलकी ज्वैलरी आईजीआई सर्टिफाइड होने के साथ-साथ बिलिंग भी पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। डीसी ज्वैलर्स पीजीआई ऑथराइज्ड प्लेटिनम ज्वैलरी शोरूम है। इस ज्वैलरी शो में हर उम्र और हर अवसर के लिए खूबसूरत ज्वैलरी उपलब्ध है। तो फिर देर किस बात की, डीसी ज्वैलर्स का "रतलाम ज्वैलरी शो 2023" आपका का इंतजार कर रहा है। आइये और सही वजन, सही दाम एवं सही सलाह के साथ ज्वैलरी के रूप में खुशियां अपने घर ले जाइये।