कोर्ट का फैसला : बाइक नहीं दी तो शराब के नशे में गला दबा कर सगे भाई को मार डाला, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रतलाम जिला न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने एक अभियुक्ति को अपने सगे भाई की हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने बाइक नहीं देने पर भाई की हत्या कर दी थी।

कोर्ट का फैसला : बाइक नहीं दी तो शराब के नशे में गला दबा कर सगे भाई को मार डाला, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
सगे भाई की हत्या करने वाले अभियुक्ति को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम न्यायालय के द्वितीय अतिरिक्त जिल एवं सत्र न्यायाधीश ने सगे भाई की हत्या करने के मामले में आरोपी भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने बाइक नहीं देने पर शराब के नसे में अपने बाई की पत्थर मारकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी।

अतिरिक्त लोक अभिजक संजीव सिंह चौहान ने बताया कि सतवन तथा सुमित पिता मावजी कटारा, निवासी खेरिया रुंडी कला थाना रावटी जिला रतलाम सगे भाई थे। सुमित की पत्नी राधाबाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसके पति की सगे भाई सतवन ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302 का केस दर्ज कर विवेचना की।

अनुसंधान निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने किया और अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसका विचारण द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में हुआ। अभियोजन द्वारा दस्तावेजी साक्ष्य एवं मौखिक साक्षी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। अभियोजन द्वारा दिए तर्कों को भी न्यायालय ने सुनाव और उससे संतुष्ट होकर सतवन को सुमित की हत्या का दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं ₹2000 के अर्थ दंड से दंडित किया।

यह पूरा मामला

प्रकरण में पैरवी करने वाले अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान ने बताया कि घटना 8 मई 2021 की है। चौहान के अनुसार मृतक सुमित की पत्नी राधाबाई ने पुलिस को बताया था कि वे दोनों उदयपुर (राजस्थान) मजदूरी के लिए गए थे। वे 7 मई 2021 को वापस लौटे। पहले दोनों राधाबाई के घर गए और वहां रुकने के बाद अगले दिन 8 मई को दोपहर 12 बजे वे खेरियारुंडी गांव में सुमित के घर पहुंचे। दिन में दिन में सुमित और राधाबाई ने खेत पर काम किया। शाम 5:00 बजे दोनो घर पहुंच गए थे। तब आरोपी सतवन ने भाई सुमित से उसकी बाइक मांगी। चूंकि सतवन शराब के नशे में था इसलिए सुमित ने देने से मना कर दिया। इससे सतवन भड़क गया और सुमित के साथ गाली-गलाच करने लगा। वह कुछ देर बाद वहां से चला गया। रात को लगभग 10:00 बजे आरोपी सतवन ने शराब के नशे में सुमित पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने कंधे में चोट आई। इतना ही नहीं सतवन ने सुमित का गला भी दबा दिया जिसके उसकी मौत हो गई थी।