पुलिस को सफलता : जावरा शहर पुलिस ने तस्करों से 6 लाख रुपए की MD की जब्त, पति-पत्नी सहित 5 तस्करों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

रतलाम जिले के जावरा में पुलिस ने पति-पत्नी सहित 5 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए मूल्य की एमडी जब्त हुई है।

पुलिस को सफलता : जावरा शहर पुलिस ने तस्करों से 6 लाख रुपए की MD की जब्त, पति-पत्नी सहित 5 तस्करों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धाराओं में केस दर्ज
जावरा पुलिस ने तस्करों से जब्त की 60 ग्राम एमडी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मदक पदार्थों की तस्करी के मामले जावरा शहर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एमडी की तस्करी के आरोप में 5 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पास से जब्त मादक पदार्थ का मूल्य 6 लाख रुपए बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर कहीं ले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान ईदगाह के सामने आमरोड जावरा पर सर्चिंग की गई। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार कुछ संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 60 ग्राम MD ड्रग मिला। जब्त किए गए मादक पदार्थ का मूल्य करीब 6 लाख रुपए है। इससे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह हुआ जब्त

  • MD मादक पदार्थ 60 ग्राम एवं मोटरसाइकिल क्रमांक MP14NB47

ये हैं तस्करी के आरोपी

  1. शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार, निवासी सोनी कॉलोनी, दलौदा, मन्दसौर।
  2. नीलू पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार, निवासी सोनी कॉलोनी, दलौदा, मन्दसौर।
  3. प्यारू मेव पिता नमीनूर मेव, निवासी हम्मालपुरा, जावरा।
  4. आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान, निवासी अकब बिजली घर, जावरा।
  5. फरीद उर्फ गोलू मॉडल पिता मोहम्मद साबिर खान, निवासी अकब बिजली घर, जावरा।