जावरा पुलिस को एक और सफलता : 65 ग्राम MD के साथ 4 तस्कर और गिरफ्तार, राजस्थान के देवलजी से है कनेक्शन

जावरा शहर पुलिस को मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने में 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है।

जावरा पुलिस को एक और सफलता : 65 ग्राम MD के साथ 4 तस्कर और गिरफ्तार, राजस्थान के देवलजी से है कनेक्शन
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। रतलाम जिले की जावरा शहर पुलिस को 24 घंटे के भीतर दूसरी सफलता मिली है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 65 ग्राम एमडी बरामद हुई है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता में जावरा शहर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन में उप निरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा टीम के साथ मुखबीर सूचना पर बुधवार को उपजेल के पीछे आमरोड जावरा पर सर्चिंग की। मौके पर आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिंह मीणा (25) निवासी होलीथडा थाना डग जिला झालावाड, नदीम पिता अब्दुल कादर (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी (36) निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श (62) निवासी नाना साहब का बाग को जावरा 65 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के गिरफ्तार किया। ज़ब्त एमडी की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए किया। उक्त मामले में जावरा थाने पर पर धारा 8/22 शव 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर एमडी के स्त्रोत संबंध म पूछताछ जारी है।

दो तरीके से हो रही तस्करी

एसपी ने बताया कि रतलाम जिले में एमडी की तस्करी के दो स्टेटा काम कर रहे हैं। एक तो संभ्रांत लोग और दूसरे लोअर क्लास लोग। संभ्रांत स्वयं के लिए एमडी की तस्करी करते हैं जबकि लोअर क्लास में कम मात्रा में तस्करी का चलन है दूसरे प्रकार के लोग थोड़ी एमडी मंगवाते हैं और आधी खुद सेवन कर बाकी आधी दूसरे को बेच देते हैं। एसपी के अनुसार एमडी अन्य मादक पदार्थों की तुलना में शरीर के लिए ज्यादा घातक है। अतः युवा पीढ़ी और अन्य इससे बचें।

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, प्रआर गोपाल परिहार, आरक्षक अंतिम चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक राजेश पवार, आरक्षक यशवंत जाट, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।