मप्र के इन सात विकास प्राधिकरणों में संभागायुक्त और कलेक्टर होंगे अध्यक्ष, नगरीय विकास एवं विभाग ने जारी किए आदेश, देखें लिस्ट...

मप्र के विकास प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त करने के बाद सरकार ने संभागायुक्त और कलेक्टरों को अध्यक्ष के रूप में पदस्थ किया है।

मप्र के इन सात विकास प्राधिकरणों में संभागायुक्त और कलेक्टर होंगे अध्यक्ष, नगरीय विकास एवं विभाग ने जारी किए आदेश, देखें लिस्ट...
विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक अफसरों को बनाया अध्यक्ष।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश के सात विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष के रूप में प्राशनिक अधिकारियों की नियुक्ति की है। इंदौर, उज्जैन और भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संबंधित संभागाध्यक्ष होंगे जबकि अन्य प्राधिकरण में कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्तियां मप्र नगर तथा ग्राम निवेश नियम 2012 के नियम 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई हैं। इंदौर विकास प्राधिकरण के तौर पर इंदौर संभागायुक्त, इसी प्रकार भोपाल विकास प्राधिकरण और उज्जैन विकास प्राधिकरण में यहां के संभायुक्तों को अध्यक्ष बनाया गया है। रतलाम विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण और देवास विकास प्राधिकरण इन जिलों के कलेक्टर को जबकि पचमढ़ी के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नर्मदापुरम के कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक के लिए लागू रहेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में उक्त सभी प्राधिकरणों के साथ निगम मंडलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर की गई राजनीतिक नियुक्तियां सरकार द्वारा निरस्त कर दी गई थीं। बताया जा रहा है ऐसा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रकते हुई नियुक्ति रद्द की गई थीं। इस तरह एक बार फिर से सभी प्राधिकरणों में प्रशासनिक राज हो गया है।