मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर की गरीब बस्तियों में बांटी मिठाई, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की की खुशी साझा की

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशिया साझा करने के लिए मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर की पिछड़ी बस्तियों में मिठाई बांटी।

मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर की गरीब बस्तियों में बांटी मिठाई, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की की खुशी साझा की
मिठाई वितरित करते मंत्री चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रहलाद पटेल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में मिठाई वितरण किया गया। मंत्री काश्यप ने इस कार्य का शुभारंभ सुभाष नगर क्षेत्र से किया। इसके पश्चात आंबेडकर नगर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

मंत्री काश्यप की ओर से नगर के अनेक क्षेत्रों में भाजपा नेता एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित की। इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर की विभिन्न बस्तियों में हर्षोल्लास छाया रहा। शहरवासियों ने आतिशबाजी करने के साथ घरों में दीप जलाए और धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसादी वितरण की। प्रभु के आगमन को लेकर हर कोई एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देता नजर आया।

ये रहे उपस्थित

सुभाष नगर और आंबेडकर नगर में मिठाई वितरण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, ज़िला कोषाध्यक्ष जयवन्त कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, सुदीप पटेल, सुरेंद्रसिंह भाटी, प्रहलाद राठौड़, मोहन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।