माहेश्वरी समाज ने भगवान महेश की पूजा अर्चना कर मनाई महेश नवमी, शोभायात्रा निकली, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर समाजजन ने रक्तदान किया और महेश मेले का लुत्फ लिया।

माहेश्वरी समाज ने भगवान महेश की पूजा अर्चना कर मनाई महेश नवमी, शोभायात्रा निकली, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
महेश नवमी पर निकली शोभायात्रा में शामिल समाज के वरिष्ठजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा, महेश सभा का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर और महेश मेला भी लगा। प्रतिभावान विद्यार्थियों सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।

समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा व सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि महेश नवमी पर राम मोहल्ला स्थित रामोला मंदिर में सुबह भगवान शिव का अभिषेक तथा पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात मंदिर से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकली गई।

यात्रा का समाजजन व सनातन शोशल ग्रुप ने विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया। चौमुखीपुल, चांदनी चौक, रानी जी का मंदिर, डालूमोदी बाजार होती हुई यात्रा माहेश्वरी समाज भवन पर विसर्जित हुई। यहां महेश सभा का आयोजन किया गया। अतिथि रेलवे अधिकारी अंकित सोमानी तथा उद्योगपति हिरेंद्र मालपानी रहे। समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व पार्षदों का सम्मान किया गया।

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान महेश की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा, संरक्षक माधव काकानी, सचिव नरेंद्र बाहेती आदि ने किया। इस दौरान अतिथियों व समाज सरंक्षक माधव काकानी, अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट गुंजन बाहेती, लिपिका मालपानी, रूपल महेश्वरी, अंजलि मूंदड़ा, पार्षद स्मिता राजेश माहेश्वरी, निशा पवन सोमानी, डॉ. संप्रति डारिया, नमन मालपानी, ईशान काबरा, कपिल परवाल, डॉ. रजत डारिया, डॉ. कृति समदानी डारिया, चिन्मय सोमानी, ध्वनि मालपानी, प्रत्यक्ष मालपानी, भव्या चौखड़ा, दिव्या परवाल, मनन मंत्री, रोहन आगार, आदित्य राठी, कृपांशी राठी, रितिका काबरा, माधव लड्ढा, सांवरिया बाहेती, हर्षल काबरा, केशव मालपानी आदि का अतिथियों ने सम्मान किया।

समाजजन के सहयोग से जल्द शुरू होगा नया प्रकल्प

स्वागत उद्बोधन समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने दिया। उन्होंने कि समाजजन के सहयोग से समाज नई उन्नति की ओर अग्रसर हैं। शीघ्र ही समाजजन के सहयोग से नया प्रकल्प पूरा किया जाएगा। अतिथि अमित ने कहा कि बच्चों में सेवा, त्याग, सदाचार की भावनाएं बचपन से ही डालना चाहिए। हमें बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि एक स्त्री शिक्षित होती है तो वह पूरे कुटुंब को शिक्षित कर देती है। उन्होंने सक्षम समाज जन से आह्वान किया कि वे तन, मन, धन से समाज की नि:स्वार्थ मदद करें तथा नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

समाजसेवा में माहेश्वरी समाज हमेशा अग्रणी रहा

अतिथि वीरेंद्र मालपानी ने कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इससे पूर्व समाज द्वारा मानव सेवा समिति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। माहेश्वरी भवन में विभिन्न खेल स्पर्धाओं तथा महेश मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोपाल राठी, महेश मंत्री, चंद्रप्रकाश शारडा, चंदा सोमानी सहित अनेक समाजजन मौजूद थे। संचालन नरेंद्र बाहेती ने किया। आभार डॉ. लक्ष्मण परवाल ने माना।