NEET के प्रश्नपत्र ने बढ़ाई आस : आसान प्रश्नपत्र देख परीक्षार्थियों के खिल उठे चेहरे, बोले- अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में हुए मॉकटेस्ट बने मददगार
चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रविवार को NEET का आयोजन हुआ। इसमें रतलाम के 2800 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों के अनुसार इस बार प्रश्नपत्र आसान रहा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । NTA द्वारा आयोजित NEET रविवार को सफतापूर्वक संपन्न हो गया। रतलाम के 9 सेंटर पर 2800 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस के प्रश्नपत्र ने परीक्षार्थियों में सफलता को लेकर आस जगा दी है। खासकर अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि इंस्टिट्यूट में हुए मॉक टेस्ट ने प्रश्नपत्र हल करना काफी आसान हो गया।
बता दें कि इस बार NEET में देशभर के करीब 25 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। अकेले 2800 से अधिक आवेदक तो रतलाम जिले से ही थे। इनके लिए रतलाम शहर के केंद्रीय विद्यालय, समता शिक्षा निकेतन, GTB एकेडमी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, मॉर्निंग स्टार, रतलाम पब्लिक स्कूल, नाहर ग्लोबल स्कूल, गुरु तेग़ बहादुर स्कूल, श्री चेतन्य टेक्नो को सेंटर बनाया गया था। यहां दोपहर 2.00 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा चली। इस दौरान सेंटर के बाहर अभिभावकों का जमावड़ा लगा। सभी सेंटर पर अभिभावक अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे, उन्हें यह जानने की जिज्ञासा थी कि पेपर कैसा रहा।
बायोलॉजी व केमिस्ट्री आसान, फिजिक्स औसत
शाम 5:30 बजे जैसे ही परीक्षार्थी सेंटर से बाहर आने शुरू हुए तो उनके चेहरों की खुशी देख कर अभिभावकों ने राहत की सांस ली। परीक्षार्थियों की खुशी बयां कर रही थी कि NEET का पेपर आसान था। परीक्षार्थियों के अनुसार बायोलॉजी व केमिस्ट्री के प्रश्न आसान रहे जबकि फिजिक्स के औसत। विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यार्थियों ने बताया कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के मॉकटेस्ट हमारे लिए काफी फायदेमंद रहे।
अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है NEET- डॉ. कुमावत
अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि NEET एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। इसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है। जो छात्र चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भारत भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है। इससे MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जाता है व AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु भी यही प्रवेश परीक्षा है। विद्यार्थियों के रिस्पांस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार का प्रश्नपत्र बेहतर रहा। डॉ. कुमावत ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए अग्रिम बधाई और सुभकामनाएं दी हैं।