जागरूकता और चिकित्सा : विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत CME का आयोजन 4 अगस्त को, वक्ता डॉ. अपूर्व पौराणिक और डॉ. नीरजा पौराणिक बताएंगे स्तनपान का महत्व
स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से चिकित्सकों को अवगत कराने के लिए 4 अगस्त को रतलाम में सीएमई का आयोजन किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत चिकित्सकों के लिए सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) का आयोजन 4 अगस्त को होगा। कार्यक्रम को ख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व पौराणिक एवं डॉ. नीरजा पौराणिक संबोधित करेंगे। इस दौरान स्तनपान के भूत, भविष्य और वर्तमान से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं और टॉप ऑप ट्रैप के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आयोजन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सैलाना रोड स्थित बालाजी सेंट्रल होटल की पहली मंजिल पर होगा। स्टडी ऑन फीमेल ब्रेस्ट कमेटी, फॉग्सी, रतलाम ऑब्सटेक्ट्रिक्स एवं गायनिक सोसायटी द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स के सहयोग से आयोजन करेगा। समारोह के वक्ता वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अपूर्व पौराणिक स्तनपान के भूत, वर्तमान और भविष्य तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरजा पौराणिक टॉप अप ट्रैप पर संबोधित करेंगे।
ये भी रहेंगे मौजूद
सीएमई में फॉग्सी के अध्यक्ष डॉ. जयदीप टांक, महासचिव डॉ. माधुरी पटेल, प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. जन्मेजय मोहपात्रा, फॉग्सी की ब्रेस्ट कमेटी की चेयर पर्सन डॉ. चारुलता बपाये, अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, रतलाम ऑब्सटेक्ट्रिक्स एवं गायनिक सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता वाधवानी एवं सचिव डॉ. अदिति राठौर भी मौजूद रहेंगी। सभी चिकित्सकों से आयोजन को सफल बनाने की अपील आईएमए के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्रसिंह चाहर, सचिव डॉ. देवेंद्र चौहान, इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ. अखंडप्रताप सिंह एवं सचिव डॉ. देवेंद्र नरगावे ने की है।