डेडलाइन तय : समर्पण निधि का कार्य हर हाल में 08 मार्च को पूर्ण करें, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों व मंडल अध्यक्षों से कहा
भाजपा के रतलाम जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और मंडल अध्यक्षों से समर्पण निधि का काम 8 मार्च को पूरा करने का आह्वान किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के समर्पण निधि अभियान को लेकर उजाला पैलेस में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को समर्पण निधि का कार्य हर हाल में 8 मार्च को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों से अलग-अलग बैठक के बाद जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की भी बैठकें हुईं। इसमें जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने 8 मार्च तक समर्पण निधि एकत्र कर जमा करने का कार्य हर हाल में पूर्ण करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी पाण्डेय ने कहा कि समर्पण निधि एकत्र करना भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। मध्यप्रदेश में पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे ने इसकी शुरुआत करने के बाद देशभर में विस्तारित किया। समर्पण निधि के माध्यम से कार्यकर्ता पार्टी में स्वेच्छा से योगदान देता है और मन से जुड़ जाता है।
रसीद बुक पार्टी कार्यालय में जमा कराएं- उपाध्याय
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी 08 मार्च तक समर्पण निधि एकत्र कर रसीद बुक पार्टी कार्यालय में जमा करने का आह्वान किया। बैठक के आरंभ में भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, समर्पण निधि अभियान के प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।