होम च्वाइस और नवरत्न एम्पोरियम सहित 3 दुकानें और 2 गुमटियां सील, किराया और टैक्स जमा नहीं करने पर नगर निगम ने की कार्रवाई
रतलाम में नगर निगम ने कर और किराया नहीं चुकाने पर शहर की तीन दुकानों और दो गुमटियों को सील कर दिया। आयुक्त के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम द्वारा करों और किराये शत-प्रतिशत वसूली को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। किराया और टैक्स जमा नहीं करने पर निगम अमले ने तीन दिनों और दो गुमटियों को सील कर दिया। अमले ने एक दिन में 3 लाख 88 हजार 254 रुपए बकाया राजस्व भी वसूला।
नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम का राजस्व अमला द्वारा दुकान-गुमटी का किराया नहीं चुकाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम ने हेमा पुष्पा-रणवीर सिंह, अमृतलाल की नेहरू स्टेडियम के पीछे स्थित मेसर्स होम चॉइस और नरेन्द्र कुमार की न्यू रोड स्थित मेसर्स नवरत्न एम्पोरियम दुकान को सील कर दिया। इसके अलावा गुमटी क्रमांक 183 आयना डेंटिग-पेंटिग व गुमटी क्रमांक 186 मॉं स्टील रेलिंग वर्क्स सज्जन मिल रोड को भी सील किया गया है।
इनसे वसूला बकाया राजस्व
निगम अमले ने श्री राम ज्यूस सेंटर से बकाया राशि का चेक और राजाराम पन्नालाल व श्रद्धा देवी ओमप्रकाश से बकाया राशि नगद प्राप्त कर रशीद बनाई। इसके अलावा निगम स्वामित्व के विभिन्न मार्केट की दुकानों के किराये की बकाया राशि भी दुकानदारों व गुमटी संचालकों से वसूली। यह राशि 3,88,254 रुपए है। कार्यवाही राजस्व प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, राजेश डोडियार, विष्णु कुमावत, मुकेश मेहता, महेश व्यास, विजय कपूर, कुंदन सिंह आदि ने की।
जारी रहेगी कार्रवाई
निगम आयुक्त भट्ट ने स्पष्ट किया है कि बकाया राजस्व की वसूली को लेकर जारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो लोग भी टैक्स और किराए की बकाया राशि जमा नहीं कराएंगे, उनकी दुकान-गुमटियां सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी। आयुक्त ने इस असुविधा से बचने के लिए बकायादारों से यथाशीघ्र बकाया राजस्व का भुगतान करने के लिए कहा है।