नागरिक कृपया ध्यान दें : 21 मई को सुबह से शाम तक बंद रहेगी धोलावड़ स्थित फीडर की बिजली, इसलिए रतलाम शहर को झेलना पड़ेगा जलसंकट !
मंगलवार को शहर के धोलावड़ क्षेत्र के बिजली फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान बिजली बंद रहेगी जिससे धोलावड़ जलाशय और मोरवनी फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई नहीं हो सकेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सूरज आग उगल रहा है। नौतपा से पहले ही पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में बिजली वितरण कंपनी भी परीक्षा लेने से बाज नहीं आ रही है। 21 मई को धोलावड़ स्थित 33 केवीए फीडर की मेंटेनेंस होगा। इसलिए सुबह से शाम तक बिजली बंद रहेगी। नतीजतन शहर में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
नगर निगम द्वारा जारी सूचना के अनुसार बिजली वितरण कंपनी द्वारा बारिश पूर्व धोलावाड़ 33 केवीए फीडर का रख-रखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव 21 मई (मंगलवार) को सुबह 10.30 से शाम 6.00 बजे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस कारण धोलावाड़ जलाशय व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बन्द रहेंगे। इससे शहर की पानी की टंकियां नहीं भर पाएंगी। इसका असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ेगा। निगम प्रशासन के असार 22 मई को पेयजल वितरण से प्रभावित होने वाले क्षेत्रो में उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से नागरिकों को सूचना दी जाएगी।