त्रिवेणी मेला : रतलाम महापौर केसरी, उज्जैन संभाग महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा 27 से 29 दिसंबर तक, आर्केस्ट्रा आज
त्रिवेणी मेले मेले में 23 दिसंबर को ऑर्केस्ट्रा, 26 को शरीर सौष्ठव स्पर्धा एवं 27 से 29 तक कुश्ती स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय त्रिवेणी मेले में 27 से 29 दिसंबर तक विभिन्न कुश्ती स्पर्धाएं होंगी। इसमें रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता शामिल हैं। इससे पूर्व 23 दिसंबर को आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा।
जिला महापौर केसरी और संभाग कुश्ती स्पर्धा के लिए पहलवानों का वजन 26 दिसंबर (गुरुवार) को प्रातः सुबह 11 बजे नगर निगम सभागृह में किया जाएगा। उज्जैन संभाग केसरी प्रतियोगिता 5 वजन समूहों में आयोजित होगी। इसमें सिर्फ उज्जैन संभाग के पहलवान ही भाग ले सकेंगे। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 27 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5 बजे से मेला ग्राउण्ड पर होगा। व्यायाम शाला के उस्ताद, खलीफा एवं पहलवानों से अपील की गई है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निश्चित दिनांक, समय व स्थान पर वजन हेतु उपस्थित रहें।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार मेला प्रांगण में कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबाल प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक होगी। 26 दिसंबर को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई है। शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) हेतु भगतसिंह भदौरिया, सोनू यादव, रामबाबू शर्मा, कुश्ती प्रतियोगिता हेतु बलवंत, अशोक जैन लाला तथा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ तथा वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए अनुज शर्मा व आरसी तिवारी को संयोजक नियुक्त किया गया है।
मेले में आज ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
त्रिवेणी मेले के तीसरे दिन आज 23 दिसंबर (सोमवार) को निगम रंगमंच पर शाम 6 बजे से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा। महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी, राजस्व समिति प्रभारी, महापौर परिषद सदस्य सहित पार्षद प्रीति-संजय कसेरा, निशा-पवन सोमानी आदि ने नागरिकों से मेले में आयोजित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।