CCTV कैमरे ने कर दी पुलिस से चुगली, 48 घंटे के भीतर पकड़ा गया सराफा दुकान से गहने चुराने वाला चोर

रतलाम में सराफा दुकान में चोरी करने वाले 18 वर्षीय एक किशोर को स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सीसीटीवी कैमरों के कारण संभव हो सका है।

CCTV कैमरे ने कर दी पुलिस से चुगली, 48 घंटे के भीतर पकड़ा गया सराफा दुकान से गहने चुराने वाला चोर
रतलाम में ज्वैलरी की शॉप में चोरी करने वाला गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सावधान ! अगर आप कुछ भी गलत कर रहे हैं तो पुलिस कुछ ही घंटों में आप तक पहुंच सकती है। ऐसा इसलिए कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे आपकी हर हरकत पर नजर रख रहे हैं और इसकी पुलिस से चुगली भी कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे द्वारा की गई चुगली के कारण सराफा दुकान से गहने चुराने वाला चोर वारदात के मजह 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा रतलाम में पदस्थापना के बाद से ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या और पुलिस तक उसकी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसका फायदा भी पुलिस को मिला है। स्टेशन रोड पुलिस ने शहर के हाकिमवाड़ा क्षेत्र स्थित एक सराफा दुकान में हुई चोरी के एक अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम सूरज पिता पिता अमर सिंह चारेल (18) निवासी छतरीपुल रतलाम है। पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ वारदात कबूली बल्कि उसके पास से दुकान से चुराए गए चांदी के जेवर, सिक्के, बिछिया एवं कंदोरा आदि भी बरामद हो गया है। आरोपी से वारदात में सहयोगी रहे आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

ज्यादा पिक्सल के कैमरे लगाएं

एसपी के अनुसार वारदात के महज 48 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, सायबर सेल तथा मुखबिर तंत्र के कारण संभव हुआ है। विगत कुछ माह में कई वारदात सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे सहायक हुए हैं। इसलिए वे लगातार लोगों अपील कर रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे कम पिक्सल वाले नहीं लगाएं।

गौरतलब है कि 10 फरवरी की दरमियानी रात हकीमवाड़ा क्षेत्र स्थित जे. एस. ज्वैलर्स शॉप पर चोरी हो गई थी। मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 379 भादंवि का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी दी थी।