Service Above Self : रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने झाबुआ में आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर में भेंट की दवाइयां

झाबुआ में आयोजित 7 दिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा निःशुल्क दवाई प्रदान की गई है।

Service Above Self : रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने झाबुआ में आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर में भेंट की दवाइयां
झाबुआ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के लिए निःशुल्क दवाइयां प्रदान करते रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ‘यथा नाम तथा गुण’ कहावत झाबुआ में आयोजित सात दिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर में चरितार्थ होती नजर आ रही है। रोटरी मंडल 3040, रोटरी मंडल 3080 व मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा दवाइयां भेंट की गईं।

शिविर 3 मार्च तक चलेगा। इसमें 1 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके लिए 100 से अधिक डॉक्टरों, 500 से अधिक पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के साथ ही नगर सुरक्षा समिति, NCC के स्वयं सेवक सेवा के महायज्ञ में अपनी आहुति दे रहे हैं। शिविर के आयोजन का उद्देश्य सार्थक हो इसके लिए रोटरी क्लब रतलाम सेट्रल द्वारा बड़ी मात्रा में निःशुल्क दवाई भेंट की गई। दवाई अध्यक्ष धीरन दत्ता व मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर को प्रदान की गई।

इस महायज्ञ में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के अध्यक्ष हीरालाल डांगी, मुकेश कुमार शुक्ला, अश्विनी शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने सभी मंडलों के प्रत्येक रोटेरियन से इस वृहद शिविर में अपनी-अपनी आहुति देने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि शिविर में कम से कम एक दिन अवश्य उपस्थित होकर सेवा दें। यह रोटरी के ध्येय वाक्य ‘Service Above Self’ को सही मायने में समझने में सहायक होगी।