श्री माहेश्वरी समाज व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा एवं प्रवीण सोनी मित्र मंडल ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत, दूल्हा-दुल्हन को मिला शिवराज मामा का आशीर्वाद
शनिवार को रतलाम आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नगर आगमन पर श्री माहेश्वरी समाज व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा तथा प्रवीण सोनी मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। रतलाम प्रवास के दौरान शिवराज मामा ने शहर के कटारिया परिवार के दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान का पावर हाउस रोड स्थित डागा निवास पर श्री माहेश्वरी समाज ने मंच बनाकर शॉल, पगड़ी पहनाकर व पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा, आदित्य डागा, पूजा डागा, अर्चित डागा, राधिका डागा, समाज के उपाध्यक्ष डॉ. बी. एल. तापड़िया, सचिव नरेंद्र बाहेती, घनश्याम लोहिया, द्वारकादास भंसाली, कैलाश मालपानी, भूपेंद्र चिचानी, विजय असावा, सुनील लाठी, आशीष डागा, गोपाल राठी, राजेश चोखड़ा, दिनेश परतानी, दिनेश लड्ढा, हरिवल्लभ लड्ढा, प्रह्लाद लड्ढा, कमलनयन राठी, पंकज गगरानी, महेश भंसाली, रितेश परवाल, अनिल परवाल, संतोष काबरा, गोपाल सोडानी, रमेश तोतला, विष्णुगोपाल झवँर, राजेश झवँर, कृष्ण गोपाल तोतला, जया गगरानी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चौहान का सैलाना रोड स्थित अमृत गार्डन के बाहर भाजपा नेता प्रवीण सोनी मित्र मंडल ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमृत गार्डन में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम में मौजूद कटारिया परिवार के दूल्हे हर्षित और दुल्हन सृष्टि को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सोनी मित्र मंडल के सदस्य मौजूद रहे।