ये कैसे पंचायत सचिव ? 2.50 लाख रुपए आहरण के बाद भी नहीं बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ऑनलाइन पासवर्ड दूसरे को बता दिया, इसलिए कर दिया निलंबित

रतलाम के जिला पंचायत सीईओ द्वारा जिले के दो पंचायत सचिवों को अनियमितता और लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।

ये कैसे पंचायत सचिव ? 2.50 लाख रुपए आहरण के बाद भी नहीं बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ऑनलाइन पासवर्ड दूसरे को बता दिया, इसलिए कर दिया निलंबित
रतलाम जिले के दो लापरवाह पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ग्राम पंचायतों में सचिवों की लापरवाहियां और मनमानियां हावी हैं। ऐसे ही दो लापरवाह ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। एक सचिव पर आरोप है कि 2.50 लाख रुपए आहरण होने के बाद भी सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण नहीं कराया। वहीं एक पर ऑनलाइन सिस्टम का पासवर्ड दूसरे को शेयर कर दिया।

जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की 5 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। इसमें से ग्राम पंचायत द्वारा ढाई लाख रुपए का आहरण भी कर लिया है। इसके बाद भी मौके पर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है। अतः दायित्व का निर्वहन नहीं करने, राशि आहरण उपरांत भी निर्माण नहीं करने तथा लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित किया गया है।

ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव भी निलंबित

सीईओ ने जिले की जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित किया। निलंबन आदेश के अनुसार कार्य के प्रति गंभीर नहीं होने और रिकॉर्ड संधारण नहीं करने के कारण सचिव को निलंबित किया गया है। सचिव पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन पासवर्ड भी अन्य व्यक्तियों से शेयर कर दिया और पंचायत में ऑनलाइन कार्य की मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।