खुलासा : विधवा भाभी से बात करने पर बड़ा भाई छोटे से करता था गाली-गलौच, गुस्से में छोटे भाई ने लट्ठ से किया वार तो हो गई मौत

बड़े भाई की हत्या के आरोप में रावटी पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे भाई ने लट्ठ से हमला किया था जिससे उसके भाई की मौत हो गई थी।

खुलासा : विधवा भाभी से बात करने पर बड़ा भाई छोटे से करता था गाली-गलौच, गुस्से में छोटे भाई ने लट्ठ से किया वार तो हो गई मौत
रावटी पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के आरोप में उसके छोटे भाई को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की रावटी पुलिस ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने ही बड़े भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बड़ा भाई विधवा भाभी से बात करने पर गाली-गलौच करता था इसलिए छोटे भाई ने लट्ठ से हमला कर दिया जिससे बड़े भाई की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना भी आरोपी छोटे भाई ने ही दी थी। 

पुलिस के अनुसार 15 जुलाई को प्रहलाद उर्फ पहलवान पिता रामस्वरूप गेहलोत निवासी भूतिया ने रावटी थाने पर सूचना दी थी। उसने बताया था कि उसका भाई भागीरथ पिता रामस्वरूप गेहलोत (50) निवासी भूतिया घर में अकेला रहता था। वह आज (15 जुलाई) को भाई के घर पहुंचा तो वह जमीन पर जमीन पर अचेत पड़ा था। उसके कान के पास चोट थी और खून बह रहा था। इस पर रावटी थाने पर मर्ग धारा 194 बी.एन.एस. का कायम किया गया।

पुलिस ने जांच शुरू की और प्रहलाद और उसकी रीना पति भंवरसिंह गेहलोत निवासी चैनपुरा (भूतिया) थाना रावटी के कथन लिए। मृतक भागीरथ गेहलोत की पी. एम. रिपोर्ट का अवलोकन भी किया। पीएम रिपोर्ट, घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्य व परिजन के कथन के आधार पर प्रथमदृष्टया मामला हत्या का पाया गया। इससे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम किया। आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा एवं सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

विधवा भाभी से बात करना नहीं था गवारा

विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि भागीरथ घर में अकेला रहता था। वह शराब का आदी था हमेशा चिल्ला-चोट करता रहता था। सूचनाकर्ता उसका भाई प्रहलाद भी घर में अकेला रहता था। दोनों की ही पत्नियां नहीं हैं। उनके भाई भमरसिंह का 4 माह पूर्व देहांत हो गया था। इसके बाद प्रहलाद मृतक भमरसिंह की पत्नी रीना से बातचीत करता था। यह बात भागीरथ को नागवार थी और शराब के नशे में प्रहलाद को गाली-गलौच करता था। इससे प्रहलाद ने गुस्से में आकर लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं प्रहलाद ने घायल भाई भागीरथ को उसके घर के अंदर धकेल कर खुद अपने घर चला गया। सुबह पता चला कि प्रहलाद की मारपीट के कारण आई चोटों के कारण भागीरथ की मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने प्रहलाद से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लट्ठ भी बरामद कर लिया।

इनकी भूमिका सराहनीय रही

हत्याकांड का खुलासा करने और आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक जयप्रकाश चौहान (थाना प्रभारी रावटी), उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, बालकिशन सोनी, प्रधान आरक्षक जगदीश डाबे, आरक्षक महेश मईड़ा, राहुल मेड़ा, नीलेश कटारा, रुक्मिणी एवं सायबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।