रतलाम : पटेल मोटर्स कार शोरूम के कर्मचारी ने सहकर्मी से किया RAPE ! 9 माह से कर रहा था ज्यादती, जान से मारने की धमकी दी, सगाई भी तुड़वा दी

रतलाम की एक युवती ने नामली थाने में पटेल मोटर्स कार शोरूम के एक कर्मचारी के खिलाफ ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि कर्मचारी ने नामली के एक होटल में युवती से ज्यादती की।

रतलाम : पटेल मोटर्स कार शोरूम के कर्मचारी ने सहकर्मी से किया RAPE ! 9 माह से कर रहा था ज्यादती, जान से मारने की धमकी दी, सगाई भी तुड़वा दी
ज्यादती।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नामली थाने पर एक युवती ने रतलाम के पटेल मोटर्स कार शोरूम के एक कर्मचारी के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे डरा-धमका कर 9 माह से ज्यादती कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता की उसके मंगेतर से मंगनी भी तुड़वा दी।

जानकारी के अनुसार रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने नामली थाने में राशिद पिता अब्दुल हमीद (36) निवासी डीजल शेड रतलाम के विरुद्ध रिपोर्ट की है। युवती ने बताया कि वह रतलाम की रहने वाली है। वह 2022 से रतलाम के कार शोरूम पटेल मोटर्स पर काम करती थी। वहां आरोपी राशिद भी काम करता था। दोनों में काम को लेकर सामान्य बातें होती थीं। इसी दौरान युवक ने उससे प्यार का इज़हार किया और शादी करने का प्रस्ताव भी रखा।

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी कार से अलग-अलग स्थानों पर ले गया और डरा-धमका कर उसकी इच्छा के विरुद्ध ज्यादती की। युवती का आरोप है कि आरोपी ऐसा 9 महीने से कर रहा था। इस दौरान जब भी युवती ने आरोपी की हरकत का विरोध किया तो उसने उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वह जान से खत्म कर देगा।

नामली के होटल में की ज्यादती, रास्ते में धमकाया

युवती ने नामली पुलिस को बताया आरोपी युवक ने 20 अक्तूबर 2025 को मुझे डरा-धमकाकर कार से नामली में हाईवे पर स्थित एक होटल ले गया और ज्यादती की। इसके बाद युवती अपनी बहन के साथ रतलाम स्थित डी मार्ट शो रूम के पास की सड़क से गुजर रहे थे तो आरोपी युवक वहां भी आ गया। उसने कहा कि अभी तक तू ने अपने मंगेतर से रिश्ता क्यों नहीं तोड़ा है। आरोपी ने पीड़िता और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उसने पीड़िता की सगाई भी तुड़वा दी है।

पहले एक शोरूम में थे, अब अलग-अलग

सूत्रों के अनुसार आरोपी और पीड़िता पूर्व में एक ही शोरूम में कार्य करते थे। यहां आरोपी की करतूत जाहिर होने पर शोरूम संचालक द्वारा दोनों को ही नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद आरोपी और पीड़िता अलग-अलग कार शोरूम में काम करने लगे थे लेकिन आरोपी ने यहां भी युवती का पीछा नहीं छोड़ा। नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि आरोपी राशिद के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया गया है। आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।