अवकाश पर रोक ! रतलाम जिले के अधिकारियों - कर्मचारियों को अब नहीं मिलेंगी छुट्टी, जानिए- क्यों लगी यह रोक

अगर आप रतलाम जिले के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आपकी छुट्टियों पर रोक लग गई है। कारण और छुट्टी स्वीकृत कराने का तरीका जानने के लिए यह खबर पढ़े लें।

अवकाश पर रोक ! रतलाम जिले के अधिकारियों - कर्मचारियों को अब नहीं मिलेंगी छुट्टी, जानिए- क्यों लगी यह रोक
रतलाम में छुट्टियों पर लगी रोक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सरकारी विभागों में कार्यकरत कर्मचारियों को अब छुट्टी नहीं मिलेगी। उनकी छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छुट्टी अतिआवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत करने पर ही स्वीकृत हो सकेगी। यह प्रतिबंध आगामी आदेश तक प्रभावशील होगा।

शासकीय कर्मचारियों की नौकरी पर प्रतिबंध का आदेश अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकीर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते रतलाम जिले में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश राज्य शासन, राज्य शासन के उपक्रम, स्वायतशासी संस्थाओं, नगरीय निकायों आदि शासकीय तथा अर्द्ध-शासकीय विभागों में सेवारत अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू होगा।

सक्षम अधिकारी से ही स्वीकृत होगी छुट्टी

आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति के बिना किसी भी कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा। अवकाश अतिआवश्यक होने पर ही स्वीकृत किया जा सकेगा। अवकाश की स्वीकृति के लिए प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों का आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (मैन पॉवर) के माध्यम करना होगा। जबकि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अवकाश का निराकरण नोडल अधिकारी (मैन पॉवर) के स्तर पर होगा।