फर्जी क्लीनिक पर छापा ! बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल सील, राज क्लीनिक, राठौड़ क्लीनिक और पाटीदार क्लीनिक में भी मिली गड़बड़ियां

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ शहर ने निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान एक क्लीनिक को सील किया गया जबकि तीन को सील करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई।

फर्जी क्लीनिक पर छापा ! बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल सील, राज क्लीनिक, राठौड़ क्लीनिक और पाटीदार क्लीनिक में भी मिली गड़बड़ियां
रतलाम में बिना लाइसेंस संचालित डॉ. हरि ओम मेडिकल हाल पर दबिश के बाद सील करते अधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अमले ने सोमवार को शहर के निजी क्लीनिक पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान चार फर्जी क्लीनिक संचालित होते मिले। इससे बिना लाइसेंस संचालित डॉ. हरिओम मेडिकल हाल को टीम ने सील कर दिया। अनियमितताएं मिलने पर राज क्लीनिक, राठौड़ क्लीनिक और पाटीदार क्लीनिक के विरुद्ध भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। फर्जी क्लीनिक संचालित करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि क्षेत्रीय संचालक डॉ. एम. पी. जोशी एवं संयुक्त संचालक द्वारा 8 दिसंबर को शहर के कई क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि जिन क्लीनिक के संचालकों के पास वैध पंजीयन नहीं है व डॉक्टर की डिग्री नहीं है, उन पर त्वरित कार्यवाई की जाए। इसके चलते नायब तहसीलदार मनोज चौहान व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई की संयुक्त टीम ने क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया।

फर्जी क्लीनिक पर मिले 5 बेड और एलोपैथिक दवाइयां

डॉ. बेलसरे के अनुसार धानमंडी स्थित डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल में निरीक्षण किया गया जहां पांच बेड लगे पाए गए। यहां एलोपैथी की दवाइयां भी मिलीं। यहां उपस्थित हितेंद्र तिवारी से क्लीनिक संचालन का पंजीयन मांगा गया लेकिन वे पंजीयन उपलब्ध नहीं करा सके। इससे टीम ने पंचनामा बनाया। क्लीनिक पर उपयोग में लाई गई एलोपैथिक दवाइयां जब्त कर क्लीनिक सील कर दिया। संचालक के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है। मामले में संचालक हितेंद्र तिवारी ने बताया कि मेरे पास बीईएमएस व बीएमपी की डिग्री है। बीएमपी की डिग्री से एलोपैथी का इलाज किया जा सकता है। तिवारी के अनुसार क्लीनिक का पंजीयन 2021 तक था। बाद में उसे रिन्यू नहीं किया गया।

यहां भी दी दबिश, मिली अनियमितता

धानमंडी स्थित राज क्लीनिक, डी. सी. राठौड़ के राठौड़ क्लीनिक, त्रिपोलिया गेट स्थित शुभम पाटीदार के पाटीदार क्लीनिक पर भी टीम ने दबिश दी। सभी जगह अस्पता चंलाकन और उपचार हेतु वैधानिक डिग्री व अन्य दस्तावेज नहीं मिले। सभी जगह बिना अनुमति एलोपैथी की दवाइयों का उपयोग किया जाना पाया गया जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

दर्ज करवाएंगे एफआईआर

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की संभागीय टीम के निर्देश पर शहर के कुछ क्लीनिक का निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। इन क्लीनिक पर आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। यहां एलोपैथी की दवाइयां भी उपयोग में लाए जाने की पुष्टि हुई। इनका पंचनामा बना कर उच्चाधिकारियों को दिया है। मामले में सभी क्लीनिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराना प्रस्तावित है।