रेप के आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पीड़िता को एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत, धरने पर बैठे विधायक व कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च

रतलाम जिले के नामली में बालिका से ज्यादती करने वाले आरोपी का अतिक्रमण पुलिस-प्रशासन ने ढहा दिया। पीड़िता को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई है। मामले को लेकर धरना दे रही कांग्रेस पैदल मार्च भी निकालेगी।

रेप के आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पीड़िता को एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत, धरने पर बैठे विधायक व कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च
बड़ोदिया गांव में बालिका से ज्यादती के आरोपी राजेंद्र सिंह के बड़ोदिया स्थत अतिक्रमण को ढहाते पुलिस-प्रशासन का अमला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । समीपस्थ ग्राम बड़ोदिया में नौ वर्षीय बालिका से ज्यादती करने वाले युवक के अतिक्रमण पर बुधवार सुबह प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। प्रशासन द्वारा पीड़िता को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई है। शासकीय मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल का धरना अभी जारी है। पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस पैदल मार्च निकालेगी।

ज्यादती पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टोरेट पर हुए प्रदर्शन और कांग्रेस द्वारा मेडिकल कॉलेज में दिए जा रहे धरने के बाद बुधवार सुबह पुलिस और प्रशासन का अमला बड़ोदिया पहुंच गया। यहां ज्यादती के आरोपी राजेंद्रसिंह पिता शंभुसिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया के खेत पर स्थित अतिक्रमण को बुलडोजर से ठहा दिया गया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में कार्रवाई को रतलाम पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के अवैध अतिक्रमणों के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस पर कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा आरोपी के अवैध निर्माण का आकलन करवाकर अवैध हटाने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए थे। इस दौरान एसडीओपी (रतलाम ग्रामीण) अभिलाष भलावी, रतलाम एसडीएम त्रिलोचन गौड़, नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे के अलावा जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, पटवारी आदि मौजूद रहे।

रेडक्रॉस से स्वीकृत की आर्थिक सहायता

इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी से एक लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कलेक्टर के अनुसार आर्थिक सहायता कल ही स्वीकृत कर दी गई थी। तब पीडिता के परिजन आंदोलन करने वालों के साथ थे। पीड़िता के इलाज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

दूसरे दिन भी जारी रहा धरना कांग्रेस विधायक का

पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर मंगलवार शाम से मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल और अन्य कांग्रेस नेताओं का धरना दूसरे दिन बुधवार सुबह भी जारी रहा। कांग्रेस सारी रात धरनास्थल पर डटे रहे। विधायक कमलेश्वर ने एसीएन टाइम्स को बताया कि पार्टी ने बुधवार को सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। पटेल के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी का रवैया जनता के प्रति जैसा होना चाहिए, वैसा यहां नहीं दिखा। कलेक्टर जनता के लिए लेकिन वे भाजपा के बनकर व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार रात को बड़ोदिया में एक युवक नानी के पास सो रही करीब नौ वर्षीय बालिका को आरोपी राजेंद्रसिंह उठा ले गया और उसके साथ ज्यादती की।

धरने में ये रहे उपस्थित, पुलिस ने फिर संभाला मोर्चा

मेडिकल कॉलेज में जारी धरने में विधायक कमलेश्वर पटेल के अलावा, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, पूर्व उप महापौर एडवोकेट सतीश पुरोहित, डी. पी. धाकड़, सुजीत उपाध्याय, राजेश पुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे। कांग्रेस के पैदल मार्च की जानकारी लगते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला सहित अन्य अधिकारी और पुलिस बल भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गया था।