किसानों को गाली देने वाले जावरा SDM अनिल भाना को सीएम मोहन यादव ने हटाया, X हैंडल पर लिखा ऐसी अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी

किसानों के साथ गाली-गलौच का वीडियो वायरल होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जावरा एसडीएम अनिल भाना को हटा दिया है। उन्हें जिला मुख्यालय पदस्थ किया गया है।

किसानों को गाली देने वाले जावरा SDM अनिल भाना को सीएम मोहन यादव ने हटाया, X हैंडल पर लिखा ऐसी अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी
अनिल भाना, एसडीएम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना को हटा दिया है। भाना पर किसानों के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करने का आरोप है। एसडीएम को जिला मुख्यालय पर अटैच किया है।

मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि जावरा एसडीएम भाना ने किसानों के के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गालियां दी। यह मामला सीएम डॉ. यादव तक भी पहुंचा। उन्होंने बुधवार को एसडीएम भाना को हटा दिए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने X हैंडल पर दी।

एसडीएम का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय

मुख्यमंत्री ने X हैंडल पर पोस्‍ट किया है कि ‘रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं. मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

जमीन के मुआवजे को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि, रतलाम-नीमच रेल लाइन पर ग्राम बड़ायला चौरासी के पास विस्तार का कार्य जारी है। इसके चलते किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। इसकी कार्रवाई के दौरान किसानों व ग्रामीणों ने ज्यादा मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर काम भी रोक दिया था। जानकारी मिलने पर जावरा एसडीएम भाना अमले के साथ वहां पहुंचे थे। इस दौरान उनमें विवाद हो गया और मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया।