भ्रष्टाचार : ड्रग इंस्पेक्टर को देने के लिए उसके दलाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ली 26 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने कर लिया गिरफ्तार
लोकायुक्त की टीम ने केमिस्ट एसोसिएशन के एक अध्यक्ष को रिश्वत के 26 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को रुपए देने के लिए एक व्यक्ति से लिए थे। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ मंदसौर । उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रिश्वत के 26 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। चौधरी ने रिश्वत के रुपए ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुन्हार ने एक व्यवसायी से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जारी करने के लिए मांगे थे। लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
(फरियादी लखन पाटीदार)
जानकारी के अनुसार फरियादी लखन पिता कृष्णकुमार पाटीदार निवासी वार्ड क्रं 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुन्हारा द्वारा उनके मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए रिश्वत मांगी है। ड्रग इंस्पेक्टर ने रुपए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को देने के लिए कहा है। लोकायुक्त ने संतुष्ट होकर महानिदेशक जयदीप प्रसाद क निर्देशन और लोकायुक्त उज्जैन के एसपी अनिल विश्वकर्मा के आदेश पर टीम गठित गई। साथ ही फरियादी को केमिकल लगे नोट भी उपलब्ध करवाए गए।
केमिकल में धुलवाए हाथ तो हो गए लाल
उक्त टीम ने डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान के नेतृत्व में मंदसौर पहुंची और वायडीनगर थाने के पास पूर्व निर्धारित स्थल पर पोजिशन ले ली। यहां जैसे ही फरियादी लखन पाटीदार ने रिश्वत के 26 हजार रुपए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ने लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रुपयों के साथ धर-दबोचा। टीम ने आरोपी चौधरी के हाथ केमिकल में धुलवाए तो वे लाल हो गए।
इन्होंने की कार्रवाई
लोकायुक्त द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार एवं मनीष चौधरी के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018) की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज क़र जांच शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई में हितेश लालावत, इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यीय टीम मौजूद रही।