DM की हिदायत : स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य किया तो खैर नहीं
रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा के दौरान प्राइवेट स्कूलों को हिदायत दी कि वे दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए विद्यार्थियों को बाध्य न करें।

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्कूलों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही किताब-कॉपी और यूनिफॉर्म के सौदागरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। विक्रेताओं के दलाल प्राइवेट स्कूलों में अपने-अपने विजिटिंग कार्ड और पम्फलेट लेकर मंडराने लगे हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों पर दुकान विशेष से ही पाठ्य सामग्री खरीदने का दबाव बनाए जाने की आशंका भी बढ़ गई है। इसके चलते कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल विद्यार्थियों को दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य न करे। उन्होंने ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।
कलेक्टर लाक्षाकार सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को बताया कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत आई है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को तत्काल फाइल पुट अप करने की ताकीद की।
शत-प्रतिशत किसानों की ई-केवाईसी जरूरी, एसडीएम को देना होगा प्रमाण-पत्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसान हितग्राहियों को सम्मान राशि मिलने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शत-प्रतिशत किसानों के बैंक खातों की ई केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को एक सप्ताह में इस संबंध में एक प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में शत-प्रतिशत किसानों के बैंक खातों की ईकेवाईसी हो चुकी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की भी शत-प्रतिशत ई केवाईसी करने के लिए भी निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग व जिला अग्रणी बैंक सीएम हेल्पलाइन को लेकर गंभीर नहीं
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण की जानकारी भी तलब की। स्वास्थ्य विभाग और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे निराकरण की जानकारी कलेक्टर को संतुष्ट नहीं कर सकी। इस पर व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। श्रम विभाग को निर्देशित किया कि जिले में बाल श्रमिकों की विशेष रूप से मॉनिटरिंग करें। विभाग मैदानी क्षेत्र में जाकर देखे कि कोई भी निर्माण ठेकेदार शासन द्वारा निर्धारित सीमा से कम आयु के बच्चों को मजदूरी करने नहीं ले जा पाए। इस संबंध में निगम आयुक्त तथा श्रम विभाग को निर्देशित किया कि रतलाम के अलकापुरी मजदूर चौराहा, चांदनी चौक तथा दो बत्ती क्षेत्र में रोज सुबह निरीक्षण करें। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि वहां कोई बाल श्रमिक नहीं हो।
190 बसें चैक की, 2 अनिफिट को जब्त किया
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बसों के परमिट तथा अन्य कागजात चैक किए गए हैं। विभाग द्वारा 190 बसें चैक की गईं इनमें से दो बसों को अनफिट पाया गया जिनको जप्त किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन किसानों द्वारा प्रीमियम भर दिया गया है परंतु उनकी क्लेम राशि प्राप्त नहीं हुई। ऐसे मामलों की विशेष समीक्षा करते हुए आगामी कार्रवाई की जाए।