MP के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, पुलिस ने दर्ज की FIR

मप्र के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MP के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, पुलिस ने दर्ज की FIR
मप्र के पूर्व के गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मैसेज उनके वाट्सएप नंबर पर प्राप्त हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के पुत्र संजय कोठारी ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मैं 66 पैलेस रोड रतलाम में रहता हूं और पेशे से व्यापारी हूं। संजय के अनुसार उनके पिता हिम्मत कोठारी मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री रहे हैं। 2 अप्रैल 2025 को शाम करीब 5.29 बजे संजय और पिता हिम्मत कोठारी घर पर थे। इसी दौरान पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की फेसबुक आईडी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9329610205 पर मोबाइल नंबर 9197233998 नंबर से धमकीभरा वाट्सएप मैजेस आया।

यह लिखा है मैसेज में

संजय कोठारी के अनुसार पिता को भेजे गए वाट्सएप मैसेज पर लिखा है कि ‘घर से बाहर नहीं निकले कोठारी जी जीवन समाप्त कर दिया जाएगा। प्रणाम।’ संजय के अनुसार मैसेज के बारे में पिता ने उन्हें बताया। इस शिकायत के आधार पर माणक चौक पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति क विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार माणक चौक पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। हांलाकि, अभी इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

कोठारी को भेजा गया मैसेज