पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा फिर माहेश्वरी समाज रतलाम के अध्यक्ष निर्वाचित, डॉ. तापड़िया उपाध्यक्ष एवं बाहेती सचिव बने, 14 सदस्यीय कार्यसमिति भी गठित
रतलाम माहेश्वरी समाज ने पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा को फिर से अध्यक्ष पद पर चुन लिया। इस दौरान प्रबंध कार्यकारिणी और 14 सदस्यीय कार्यसमिति का चुनाव भी हुआ।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माहेश्वरी समाज रतलाम के दूसरे चरण के चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गए। इसमें महापौर शैलेंद्र डागा को पुनः अध्यक्ष चुना लिया गया। निर्विरोध निर्वाचित हुए डागा ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान भी कर दिया है।
माहेश्वरी समाज रतलाम की कार्यकारिणी चुनने के लिए पहले चरण के चुनाव में चुनी गई महेश पैनल ने मंगलवार को दूसरे चरण के निर्वाचन में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की। दूसरे चरण का निर्वाचन चुनाव समिति सदस्य गोपाल काकानी, मुकेश मालपानी और राजेश डारिया की उपस्थिति में हुआ। पर्यवेक्षक प्रेमप्रकाश मालपानी मांगीलाल अजमेरा थे। इस मौके पर माहेश्वरी समाज रतलाम के संरक्षक माधव काकानी ने सभी 51 सदस्यों को निर्वाचित होने के लिए बधाई। उन्होंने सदस्यों से अध्यक्ष पद हेतु सर्वानुमति का आग्रह किया। वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र डागा को ही एक कार्यकाल और देने का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद डागा ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. बी. एल. तापड़िया, सचिव नरेंद्र बाहेती सहसचिव राजेश हीरालाल चौखड़ा, कोषाध्यक्ष घनश्याम लोहिया, संगठन मंत्री द्वारका भंसाली, प्रचार मंत्री अनुरूप सोमानी का नाम प्रस्तावित किया। सभी नामों पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वानुमति की मुहर लगा दी।
14 सदस्यीय कार्यसमिति भी निर्वाचित
पदाधिकारियों का निर्वाचन होने के बाद 14 सदस्यीय कार्यसमिति का चुनाव भी हुआ। कार्यसमिति के चयन के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। अंत में चुनाव समिति के सदस्यों मुकेश मालपानी, राजेश डारिया, विष्णु गोपाल झंवर और गोपाल काकानी ने सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन करवाने मे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।