मप्र पेंशनर समाज की मासिक बैठक 17 दिसंबर को, लंबित मांगों को लेकर बनेगी रणनीति, पेंशनर दिवस भी मनेगा

मप्र पेंशनर समाज की 3 दिसंबर को स्थगित हुई बैठक 17 दिसंबर को होगी। इस दिन राष्ट्रीय पेंशनर दिवस भी मनाया जाएगा।

मप्र पेंशनर समाज की मासिक बैठक 17 दिसंबर को, लंबित मांगों को लेकर बनेगी रणनीति, पेंशनर दिवस भी मनेगा
पेंशनर दिवस पर होगी मप्र पेंशनर समाज की बैठक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म.प्र. पेंशनर समाज जिला शाखा रतलाम की बैठक 17 दिसंबर 2023 को होगी। इसमें लंबंत मांगों के संदर्भ में आगामी रणनीति तय की जाएगी और पेंशनर दिवस भी मनाया जाएगा।

मप्र पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष सुरेंद्र छाजेड़ ने बताया इससे पहले 3 दिसंबर को मासिक बै होनी थी लेकिन अध्यक्ष केसरी की अस्वस्थता के कारण स्थगित हो गई थी। अभी भी केसरी का इंदौर में उपचार जारी है। इसलिए इस बार की मासिक बैठक 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे गुजराती समाज उ. मा. वि. रतलाम में आहूत की गई है। इस दिन राष्ट्रीय पेंशनर दिवस होने से इसे भी सेलिब्रेट किया जाएगा। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों के संदर्भ में रणनीति तय की जाएगी।

पेंशनर सदस्यों से बैठक को सफल बनाने का आह्वान म.प्र. पेंशनर समाज उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़, हाशी शिवानी, सचिव बहादुरसिंह, कोषाध्यक्ष एन. के. मण्डवारिया, प्रेमपालसिंह चौधरी, पी. आर. बरसेना, बालचंद सैनी, हरीश व्यास, पुरुषोत्तम शर्मा, पन्नालाल सोलंकी आदि ने सदस्यों से किया है।