मेधावी प्रतिभा सम्मान : भारतीय सिंधु सभा ने किया मेधावियों का सम्मान, पुरस्कार पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, वरिष्ठ समाजसेवी भी हुए सम्मानित

भारतीय सिंधु सभा द्वारा रतलाम के सिंधी समाज की प्रतिभाओं और वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

मेधावी प्रतिभा सम्मान : भारतीय सिंधु सभा ने किया मेधावियों का सम्मान, पुरस्कार पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, वरिष्ठ समाजसेवी भी हुए सम्मानित
भारतीय सिंधु सभा के आयोजन में मेधावी विद्यार्थी को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी संस्था भारतीय सिन्धु सभा का 36वाँ मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को हुआ। संत कंवरराम कॉलोनी स्थित श्री गुरु नानक भवन बिरियाखेड़ी पर हुए समारोह के दौरान प्रश्नोत्तरी, टेस्ट सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। सभी सफल प्रतियोगियों पुरस्कृत किया गया और समाज के वरिष्ठों का भी सम्मान भी किया गया।

यह जानकारी भारतीय सिंधु सभा के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने दी। उन्होंने बताया समारोह के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधाकृष्ण सतवानी थे। अध्यक्षता सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु पं. भवानीशंकर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र एवं इकोनॉमिक्स डिपार्मेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा रहे।

सर्वप्रथम अथितियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंचासीन अतिथियों का स्वागत भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष राजू मलकानी एवं भारतीय सिंधु सभा की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने किया। इसके बाद विशिष्ट व्यक्ति, रिटायर्ड पर्सन और कक्षा पहली से आठवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों  का सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान

धार्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक सेवा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम शहर के सिंधी समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं लोकेश सत्यानी, चंदन मोतियानी, हरीश पंजवानी, नरेंद्र मेघानी, मोहित नोतानी एवं देव शिवानी का सम्मान अतिथियों एवं हीरालाल करमचंदानी, मुरलीधर अवतानी, हाशु कल्याणी, कमलेश दरवानी ने किया। रिटायर्ड पर्सन नंदलाल अवतानी, हुंदलकुमार सतवानी, महेश भांभरा, हरीश समतानी, अनीता दासानी एवं ङेलन भांभरा का सम्मान अतिथियों के साथ भारतीय सिंधु सभा तथा महिला शाखा की पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सिंधी पंचायत उपाध्यक्ष मुरलीधर आवतानी ने शहर के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश करनानी एवं राजू परियानी तथा सिंधु सेना के पदाधिकारियों ने भारतीय सिंधु सभा रतलाम के अध्यक्ष राजू मलकानी का विशेष सम्मान किया। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रायोजकों रमेश करनानी, चंद्रेश भाग्यवानी, राजू परियानी, हासी शिवानी, देवानंद खत्री, मुरलीधर आवतानी, दीपक झामनानी एवं ताराचंद प्रीतवानी ने किया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

ये गतिविधियां भी हुईं

सिंधु संस्कृति टेस्ट का आयोजन और बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर आधारित मौखिक अनुवाद भी किया गया। विजेताओं को टी. एस. कुंगवानी एवं आशा कुंगवानी की तरफ से पुरस्कार दिए गए। भगवान श्री राम पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी हुई। इसमें भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिनका सदन में उपस्थित समाजजन ने जवाब दिया। सही जवाब देने वालों को चंदन मोतियानी एवं ईशा मोतियानी ने पुरस्कृत किया।

22 जनवरी को घरों और मोहल्लों में आयोजित करें कार्यक्रम

इस मौके पर अतिथियों ने संबोधित करते हुए समाजन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुरस्कृत हुई प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सभी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें और समाज का नाम रोशन करते रहें। समारोह में आए सभी समाजजन से 22 जनवरी अपने घरों और मोहल्लों में श्री राम भगवान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की अपील भी की गई। संचालन विनोद करमचंदानी एवं हरीश करनानी ने किया। आभार प्रदर्शन भारतीय सिंधु सभा की युवा शाखा के अध्यक्ष संतोष लालवानी ने किया।