रतलाम बिग ब्रेकिंग : सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा का चौड़ावास स्थित 3 मंजिला मकान ढहा, बाल-बाल बचे बुजुर्ग माता-पिता, दो अन्य मकान भी आए चपेट में

रतलाम के चौड़ावास में एक साथ तीन मकान ढह गए। इसमें से तीन मंजिला एक मकान सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा का है। उनके माता-पिता हादसे से 4 मिनट पहले ही घर से बाहर आए थे।

रतलाम बिग ब्रेकिंग : सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा का चौड़ावास स्थित 3 मंजिला मकान ढहा, बाल-बाल बचे बुजुर्ग माता-पिता, दो अन्य मकान भी आए चपेट में
सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा का तीन मंजिला मकान जो पल भर में ढह गया।

एसीएन टाइम्स @ रतालम। सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा का चौड़ावास स्थित तीन मंजिला मकान गुरुवार दोपहर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे महज चार मिनट पहले ही शर्मा के बुजुर्ग माता-पिता मकान से बाहर आए थे, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। पास के दो अन्य मकान भी चपेट में आ गए।

हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। सराफा व्यवसायी मनोज शर्मा ने एसीएन टाइम्स को बताया गुरुवार दोपहर भोजन के पश्चात 85 वर्षीय पिता बाबूलाल शर्मा सो रहे थे। 83 वर्षीय माता मोहनदेवी भी घर के अंदर थीं। अचानक माता जी को ऐसा लगा कि घर के अंदर धूल गिर रही है। उन्होंने पिता जी को जगाया। दोनों घर के बाहर निकले और पास में मकान निर्माण कर रहे मजदूरों को धीरे-धीरे काम करने के लिए कहा। दोनों को घर से निकले बमुश्किल तीन से चार मिनट ही हुए थे की तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया।

सराफा व्यवसायी शर्मा के अनुसार पास में स्थित मामा घोषी और सलीम नामक व्यक्ति का मकान भी चपेट में आ गया। मकान ढहने से नीचे खड़े दो पहिया वाहन दब गए और मलबे से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई।

पड़ोस में मकान का काम चलने के कारण हुआ हादसा

शर्मा ने बताया पास में ही मामा जी का मकान बन रहा है। उसके लिए नींव खोदने का काम चल रहा था। हादसे के वक्त वे चांदनी चौक स्थित गणेश मार्केट में अपनी शॉप पर थे। परिवार के अन्य सदस्य चौड़ावास क्षेत्र में ही स्थित दूसरे मकान में थे। शर्मा के अनुसार मकान ढहने के साथ ही अंदर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया। ईश्वर का शुक्र है कि समय रहते पिता जी और माता जी मकान से बाहर आ गए।