उपलब्धि : रतलाम के सीएसपी कार्यालय एवं 3 थानों को मिला ISO प्रमाण-पत्र, DIG मनोज सिंह के आतिथ्य में हुआ नवीन SAF बैरिक का शुभारंभ

रतलाम के सीएसपी कार्यालय तथा जिले के तीन थानों को आईएसओ प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। इस मौके पर रतलाम में एसएएफ की नई बैरक का शुभारंभ भी किया गया।

उपलब्धि : रतलाम के सीएसपी कार्यालय एवं 3 थानों को मिला ISO प्रमाण-पत्र, DIG मनोज सिंह के आतिथ्य में हुआ नवीन SAF बैरिक का शुभारंभ
समारोह के दौरान डीआईजी मनोज कुमार सिंह आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों के मानकीकरण एवं सुव्यवस्थित करने के प्रयास जारी है। इन प्रयासों के चलते जिले के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) कार्यालय एवं जिले के तीन थानों को आईएसओ (ISO) प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जिला पुलिस लाइन में SAF के बैरक का शुभारंभ भी इस मौके पर हुआ।

आईएसओ प्रमाण-पत्र वितरण तथा बैरिक शुभारंभ समारोह रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन में हुआ। एसपी अमित कुमार की उपस्थिति में हुए समारोह में यातयात थाना प्रभारी संतोष चौरसिया, जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन, औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, सीएसपी रीडर प्रधान आरक्षक सरफुद्दीन रिजवी को आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान डीआईजी मनोज कुमार सिंह, एसपी अमित कुमार, सेनानी विस बल जावरा अमित तोलानी, एएसपी राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार ने रक्षित लाइन रतलाम में एसएएफ बैरक का शुभारंभ किया।

ये भी उपस्थित रहे

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, रतलाम एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी, कंपनी कमांडर आशीष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार मानिक ठाकुर, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।

दीनदयालनगर थाने को मिल चुका है आईएसओ प्रमाण-पत्र

इससे पहले जुलाई 2024 में जिले के दीनदयाल नगर थाने को आइएसओ प्रमाण-पत्र हासिल हुआ था। थाने को रतलाम कलेक्टर, डीआईजी और तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की उपस्थिति में जिले के पहले थाने के रूप में आईएसओ प्रमाण-पत्र मिला था।