सेवानिवृत्त आईजी सतीश सक्सेना ने प्रो. अज़हर हाशमी के घर पहुंचकर जानी उनकी कुशलक्षेम, हाशमी ने किया सम्मान
पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने साहित्यकार एवं कवि प्रो. अज़हर हाशमी की कुशलक्षेम जानने उनके घर पहुंचे और अपने संस्मरण साझा किए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेवानिवृत्ति पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ख्यात चिंतक और कवि प्रो. अज़हर हाशमी के इंदिरा नगर स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने प्रो. हाशमी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर प्रो. हाशमी ने सक्सेना का अभिनंदन भी किया।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सक्सेना ने प्रो. हाशमी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए लेखन के क्षेत्र में और प्रसिद्धि पाने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रो. हाशमी ने सक्सेना से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी लेकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. हाशमी ने शॉल व श्रीफल भेंट कर सक्सेना का अभिनंदन किया। उन्होंने अपने हिंदी गजल संग्रह ‘मामला पानी का’ पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर सक्सेना के पुत्र शोभित सक्सेना भी उपस्तिथ थे।
अपने संस्मरण साझा किए
प्रो. हाशमी और सेवानिवृत्ति आईजी सक्सेना ने एक-दूसरे के साथ संस्मरण साझा करते हुए पुराने दिनों को याद किया। सक्सेना रतलाम में कुछ समय के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। तब प्रो. हाशमी भी इसी कॉलेज में प्राध्यापक थे।
एएसपी रहने के दौरान घनिष्ठता हुई
सक्सेना ने बताया कि रतलाम कॉलेज में करीब एक माह प्रोफेसर के रूप में काम करने के दौरान उनका चयन पुलिस सेवा में हुआ। वे 1993 में एएसपी के रूप रतलाम आए तब प्रो. हाशमी से और ज्यादा घनिष्ठता हुई। तब से लगाकर आज तक जीवंत संपर्क में हैं। सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सक्सेना रतलाम में डीआईजी पद पर भी रहे।