मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक, 5 साल तक के छूटे हुए बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण होगा
मिशन इंद्रधनुष के तहत रतलाम जिले में 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान 11 सितंबर से चलेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शत-प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष 5.0 आयोजित किया जा रहा है। इसका दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान पूर्व में चले अभियान में छूटे 5 साल तक के बच्चों और गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण संचालित है। इसके तहत छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए मिशन इंद्रधनुश 5.0 का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। यह 6 दिन तक चलेगा।
यूविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार पाल ने बताया कि 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं को टीके लगाए जा रहे हैं। अगर नियमित टीकाकरण में किसी कारण से नियमित टीके लगाने से छूट गए हैं, वे अपने निकटतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस महत्वपूर्ण अभियान में टीका अवश्य लगवाएं। किसी भी बीमारी को जड़ से मिटाना है तो उसके लिए टीके के सभी निर्धारित डोज समय पर लगवाना आवश्यक है। मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अब ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा।
6 दिन चलेगा दूसरा चरण
माताओं को पहली बार गर्भवती होने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 6 दिन चलेगा।