कचरा संग्रहण वाहन खरीदने के लिए विधायक काश्यप ने अपनी निधि से 25 लाख रुपए किए स्वीकृत, महापौर पटेल को सौंपा पत्र
नगर निगम को नए कचरा संग्रहण वाहन खरीदने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा अपनी निधि से 25 लाख रुपए दिए गए हैं। उन्होंने राशि का पत्र महापौर प्रहलाद पटेल को सौंपा।

नगर निगम खरीदेगा 16 कचरा संग्रहण वाहन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में स्वच्छता के लिए वाहनों की कमी अब नहीं होगी। विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर में कचरा संग्रहण वाहनों की खरीदी के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए स्वीकृत कर महापौर प्रहलाद पटेल को इसका पत्र सौंप दिया है। उक्त राशि के माध्यम से निगम 16 नए कचरा संग्रहण वाहनों की खरीदी की जाएगी, जिसमें अतिरिक्त शेष राशि नगर निगम की होगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को पहले नंबर पर लाने की कवायद नगर निगम कर रही है, लेकिन निगम के पास वार्डों में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करने वाले कुछ वाहन खराब हो चुके है। विधायक काश्यप द्वारा कचरा वाहनों की कमी होने से आमजन की परेशानी को देखते हुए विधायक निधि से 25 लाख रुपए की राशि नगर निगम को स्वीकृत की है।
उक्त राशि से नगर निगम को काफी मदद मिलेगी। निगम के द्वारा विधायक निधि से जारी की गई राशि में शेष राशि मिलाकर 16 नए कचरा संग्रहण वाहनों की खरीदी जल्द ही की जाएगी, जिससे प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से कचरा संग्रहण वाहन जा सके और प्रतिदिन हर घर से कचरा संग्रहित कर स्वच्छता में रतलाम को नंबर वन लाया जा सके।