संबल पात्र हितग्राहियों को मिलेगा आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ, परिवार का प्रतिवर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार हो सकेगा- विधायक काश्यप
अब संबल के तहत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके तहत संबंधित पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के निःशु्ल्क उपचार की पात्रता होगी।

शासन की ओर से 17 जनवरी को इसका प्रत्युत्तर मिला। इसमें आयुष्मान भारत निरामयम योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग चौधरी ने बताया कि शासन ने एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) म.प्र. भोपाल से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या का निराकरण कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद समस्त संबल पात्र हितग्राहियों की पात्रता आयुष्मान भारत के बीआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है। इसके माध्यम से समस्त पात्र हितग्राही कॉमन सर्विस सेन्टर व लोक सेवा केन्द्रों पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
पूरे प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
विधायक काश्यप ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना भारत सरकार की अनुपम योजना है। इससे कई परिवारों को बिमारी के उपचार में काफी मदद मिली है। शहर के जो परिवार पात्र होते हुए भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, उनके सहित पूरे प्रदेश के पात्र हितग्राही परिवारों को अब आयुष्मान कार्ड बनने पर योजना का लाभ मिलने लगेगा।