सीएम राइज विनोबा स्कूल में समर कैंप 1 मई से, गीत-संगीत व खेलकूद के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट की लगेगी क्लास
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सीएम राइज विनोद स्कूल में 13 दिवसीय समर कैंप आयोजित होगा। 1 मई को शुरू होने वाले कैंप में विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर के सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल में 1 से 13 मई तक 13 दिवसीय समर कैंप लगेगा। इसमें स्कूल के विद्यार्थी गीत, संगीत, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण लेंगे। पर्सनालिटी डेवलपमेंट और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट की क्लास भी लगेगी। कैंप में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा उनमें 21वीं सदी के कौशल विकसित करने की दृष्टि से समर कैंप का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है। इसमें संस्था के ही विद्यार्थी भाग लेंगे। समर कैंप सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित होगा। इन दो घंटों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिसमें कत्थक नृत्य, समूह नृत्य, तबला वादन, मार्शल आर्ट, योगा और खेलकूद सहित विभिन्न विधाओं को सिखाया जाएगा।
प्रथम चरण में गायन, वादन, आत्मरक्षा, खेलकूद गतिविधियां होंगी। दूसरे सेशन में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन, सामाजिक जीवन कौशल और पर्यावरण संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा। इसमें केवल एक बड़ी गतिविधि का चुनाव ही विद्यार्थी कर सकेंगे जिसका उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप प्रभारी एवं व्यवस्थापक हिना शाह, कविता वर्मा अमित झा एवं अमित पारीख रहेंगे।