स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला 18 एवं 19 फरवरी को, पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विन कुमार उपाध्याय ‘एक देश एक कानून’ पर करेंगे संबोधित
रतलाम में 18 एवं 19 मई को स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला आयोजित की जाएगी। इसमें एक देश एक कानून और रामराज्य से विश्व कल्याण विषयों पर व्याख्यान होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति द्वारा दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 18 एवं 19 फरवरी को शाम 7 बजे शहर के सजन प्रभा हाल में होगा। पहले दिन ‘एक देश एक कानून’ और ‘रामराज्य से विश्व कल्याण’ विषय पर व्याख्यान होगा।
समिति अध्यक्ष विम्पी छाबड़ा एवं सचिव डॉ. हितेश पाठक ने बताया समाज के प्रबुद्ध और नेतृत्वकर्ता श्रेणी तक हमारे देश की सांस्कृतिक विचारशीलता और व्रतमान परिदृश्य को लेकर सही प्रबोधन हो, इस उद्देश्य से दो दिवसीय व्याख्यानमाला आयोजित की गई है। इसमें राष्ट्रीय ख्ताति प्राप्त प्रखर वक्ताओं का उद्बोधन होगा।
पदाधिकारीद्वय के अनुसार पहले दिन 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और सक्रिय जनहित याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय मुख्य वक्ता होंगे। उपाध्याय ‘एक देश एक कानून’ विषय पर विचार व्यक्त करेंगे। पहले दिन के सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी इंदरमल जैन करेंगे। दूसरे दिन 19 फरवरी को होने वाले व्याख्यान में मुख्य वक्ता मानस मर्मज्ञ पं. श्यामस्वरूप मनावत जी होंगे। वे ‘रामराज्य से विश्व कल्याण’ विषय पर प्रकाश डालेंगे। अध्यक्षता समाजसेवी ओम अग्रवाल करेंगे।