श्रद्धांजलि सभा : अल्पायु में दुनिया से अलविदा हुईं नीमा श्रीमाल को दी श्रद्धांजलि, उनके कार्यों का किया स्मरण

अभा जैन दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं दिवाकर दीप्ति के प्रधान संपादक मोतीलाल बाफना की सुपुत्री नीना श्रीमाल को विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा श्रद्धांजिल अर्पित की गई है।

श्रद्धांजलि सभा : अल्पायु में दुनिया से अलविदा हुईं नीमा श्रीमाल को दी श्रद्धांजलि, उनके कार्यों का किया स्मरण
नीना श्रीमाल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी दिवाकर दीप्ति के प्रधान संपादक मोतीलाल बाफना की छोटी सुपुत्री नीना श्रीमाल का अल्पायु में निधन हो गया। उन्हें समाजनज सहित तमाम संगठनों और गणमान्यजन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों का स्मरण किया।

दिवंगत नीना अ. भा. जैन दिवाकर विचार मंच की युवा शाखा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं रतलाम जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना की छोटी बहन थीं। उनके निधन पर रतलाम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें जैन कांफ्रेंस के चंद्रप्रकाश चैरडिय़ा (खाचरोद), फतेहलाल कोठारी, मनोहरलाल श्रीमाल, चंचल, नमिता लुनिया (कसरावद) सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने दिवंगत नीमा की कार्यशैली एवं गंभीर बीमारी के समय बाफना परिवार द्वारा की गई सेवा की प्रशंसा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन जैन दिवाकर विचार मंच, संगठन समिति एवं जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने किया।

मुनिगण और गुरुओं ने भी दी श्रद्धांजलि

नीना को श्रमण संघीय उपाध्याय गौतम मुनि जी महाराज, प्रवर्तक विजय मुनि जी महाराज, राष्ट्रसंत कमल मुनि ‘कमलेश’, प्रवर्तिनी डॉ. चंदना जी, राजस्थान वीरांगना श्रमणसूर्या श्री जयश्री जी, अनुष्ठान आराधिका डॉ. कुमुद लता जी आदि ने भी धर्म संदेश भिजवाया। इनके अलावा अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच नई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, अ.भा. जैन दिवाकर संगठन समिति, विश्व अंहिसा संघ सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।