यह निंदनीय है : मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने पर हिंदू संगठनों का हंगामा, दो आरोपी हिरासत में, दोनों के घरों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो...
रतलाम जिले के जावरा में मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर फेंके जाने को लेकर हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने फोरलेन पर जाम लगाया और जावरा भी बंद करवा दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरसात में लिया है। उनके घर भी तोड़े गए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में जागनाध शिव मंदिर परिसर में शरारती तत्वों ने गोवंश का सिर काट कर फेंक दिया। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया और फोरलेन पर चक्काजाम कर जावरा भी बंद करवा दिया। पुलिस प्रशासन ने मामले में सक्रियता बरतते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया है। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
जानकारी के अनुसार जागनाथ मंदिर के पुजारी गोरखपुरी गोस्वामी प्रतिदिन की तरह तड़के 3 बजे मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही गेट खोला तो गणेश जी की मूर्ति के पास गोवंश का कटा सिर पड़ा मिला। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दी। पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय भी मंदिर पहुंच गए थे। मंदिर से गोवंश का कटा सिर हटवा कर मंदिर की सफाई कराई गई और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, हाईवे पर ट्रक फूंका
घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग घंटाघर चौराहे पर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तार और सख्त कार्रवाई की मांग क लेकर फोरेलन पर चक्काजाम किया। हाईवे पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़े जाने पर आक्रोशित भीड़ ने गोवंश को सुरक्षित कर ट्रक में आग भी लगा दी। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के लोगे छोड़ने पड़े। लोगों ने विरोध स्वरूप शहर की सभी दुकानें भी बंद करवा दी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आरोपी हिरासत में, घर पर चला बुलडोजर
घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। हिंदू संगठनों के आक्रोश और विरोध के चलते पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और जावरा की फिजा बिगाड़ने के आरोप में जाकिर और शाकिर नामक दो युवकों को हिरासत में लिया। इतना ही नहीं रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर आरएस माडलोई, प्रभारी एसपी राकेश खाका सहित भारी पुलिस की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई।
विधायक और शहर काजी ने की शांति बनाए रखने की अपील
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। त्यौहार से ठीक पहले हुई घटना को उन्होंने सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि जावरा के शांतिप्रिय माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए वे लगातार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
इधर, शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश साझा नहीं करने की अपील भी की है।
एसीएन टाइम्स की अपील
देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश में भी रतलाम हमेशा से शांति का टापू रहा है। कुछ शरारती तत्वों से यह शांति देखी नहीं जाती। इसलिए वे इसे भंग करने का कुत्सित प्रयास कर लेते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाता है और जावरा की घटना को लेकर भी वे काफी मुस्तैद हैं। एसीएन टाइम्स की भी यही अपील है कि कतिपय शरारती तत्वों की कोशिशों से प्रभावित होकर किसी प्रकार की अप्रिय प्रतिक्रिया देकर शांति को भंग करने के असामाजिक तत्वों के प्रयासों को बल नहीं दें। यह देश, राज्य, जिला, शहर और समाज हम सभी का है, इसकी बेहतरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।