ACNTIMES.COM ने दूसरी वेबसाइट से चुराई खबर ! 40 घंटे में कंटेंट रिमूव नहीं करने पर वेबसाइट बंद करने का मिला नोटिस, जानिए- क्या है पूरा मामला
डिजिट प्लेटफॉर्म WWW.ACNTIMES.COM पर एक वेबसाइट ने उसकी खबर चुरा कर प्रसारित करने का आरोप लगाया है। मामले में WWW.ACNTIMES.COM को 40 घंटे में विवादित कंटेंट रिमूव करने का नोटिस जारी किया गया है।
एसीएन टाइम्स . कॉम । गलाकाट प्रतिष्पर्धा के इस दौर में कोई किसी भी हद तक जा सकता है। अब तक आपने रुपए, पैसे, गीत-गजल और फिल्म की स्क्रिप्ट तक की चोरी होने की खबरें पढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन खबर चुराने की खबर कम ही सुनने को मिलती है। खबर चुराने का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि आपके अपने उसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगा है जिसे आपने अपने स्नेह रूपी जल सींचकर बीज से पौधे तक विकसित किया है।
जी, आप सही समझे। हम इसी प्लेटफॉर्म www.acntimes.com की ही बात कर रहे हैं जहां आप अभी यह खबर पढ़ रहे हैं। एक वेबसाइट का आरोप है कि- उसमें प्रकाशित की गई एक खबर को www.acntimes.com ने चुराकर प्रकाशित/प्रसारित किया। इसे उक्त वेबसाइट ने कॉपीराइट का उल्लंघन मानते हुए एक फोरम पर शिकायत भी की जहां से www.acntimes.com को उक्त विवादित कंटेंट 40 घंटे में रिमूव नहीं करने पर सेवाएं बाधित करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया। इस आरोप और शिकायत से हम भी उतने ही हैरान हुए जितने कि यह खबर पढ़ कर आप हो रहे हैं। आइये, जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
मामला यूं है कि, दो दिन पूर्व टीम www.acntimes.com को वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी द्वारा एक अर्जेंट ई-मेल भेजा गया। इसमें बताया गया कि एक वेबसाइट ( https://newspressreader.com ) द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसके द्वारा प्रकाशित की गई एक खबर को www.acntimes.com द्वारा चुराकर प्रकाशित किया गया है। ऐसा कर के www.acntimes.com ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। वेब होस्टिंग प्रदाता ने निर्देशित किया कि उपरोक्त कंटेंट तत्काल रिमूव करें। 40 घंटे में कंटेंट रिमूव नहीं करने पर www.acntimes.com की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। चूंकि समय काफी कम था, इसलिए हमारी तकनीकी टीम ने पहले दोनों ही वेबसाइट पर प्रकाशित / प्रसारित खबर का अवलोकन किया जो लगभग हू-ब-हू था। ऐसा इत्तेफाकन हो सकता है, अतः टीम ने बिना समय गंवाए आगे की प्रक्रिया अपनाने से पहले उक्त कंटेंट को हाइड (आदृश्य) कर होस्टिंग सेवा प्रदाता कंपनी को अपडेट दिया।
यह भी खूब रही, चोरी और ऊपर से सीना जोरी
अब www.acntimes.com की टीम का फोकस इस यह पता लगाने पर केंद्रित हो गया कि विगत 26 साल से फील्ड रिपोर्टिंग और दूसरों की खबरें एडिट करने के लंबे अनुभव, विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां निभाने तथा इन सब कार्यों के लिए प्रशिक्षित नेतृत्व होने के बाद भी ऐसा कैसे संभव हो गया ? थोड़े ही प्रयास में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। दरअसल www.acntimes.com ने किसी की खबर नहीं चुराई बल्कि उसमें प्रकाशित / प्रसारित खबर आरोप लगाने वाली वेबसाइट के कर्ताधर्ताओं ने ही कॉपी कर प्रकाशित कर ली। इतना ही नहीं चोरी और ऊपर से सीना जोरी वाला आचरण निभाते हुए साहूकार पर ही चोरी का आरोप लगाकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
आरोप और उसके झूठे होने के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जो आपको जानने चाहिए
https://newspressreader.com का आरोप
https://newspressreader.com में प्रकाशित खबर को www.acntimes.com ने चुराकर प्रकाशित किया।
पहली नजर में दोषी कौन...
- https://newspressreader.com में उपरोक्त खबर प्रकाशित होने की तारीख 17 सितंबर 2021 प्रदर्शित है।
- www.acntimes.com में वही खबर प्रकाशित होने की तारीख 26 अक्टूबर 2021 एवं समय 23.50 बजे प्रदर्शित है। (इसी दिन अन्य न्यूज वेबसाइट्स पर भी इसी आशय की खबर प्रकाशित हुई।)
प्रथमदृष्टया प्रकाशन तारीखें देखने से तो यही प्रतीत होता है कि खबर की चोरी www.acntimes.com द्वारा ही की गई लेकिन... यह सच नहीं है...
फिर सच क्या है ? सच यह है कि...
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग रतलाम ने सहारा इंडिया के मैनेजर मो. अजीज कादरी को सजा 26 अक्टूबर 2021 को सुनाई। इसी आदेश के आधार पर ग्राहकों की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट रोहित कटारिया द्वारा समाचार प्रकाशन के लिए प्रेसनोट जारी किया गया।
www.acntimes.com सहित अन्य मीडिया ने उपरोक्त आदेश और प्रेसनोट के आधार पर आदेश पारित होने वाले दिन (26 अक्टूबर 2021 को) ही खबर प्रकाशित / प्रसारित की।
बड़ा सवाल ?
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग रतलाम ने जो आदेश 26 अक्टूबर 2021 को पारित किया, भला वह 40 दिन पहले कोई भी मीडिया या कोई अन्य भी ( https://newspressreader.com में 17 सितंबर 2021 को प्रकाशित ) कैसे जान सकता है या प्रकाशित कर सकता है ?
तस्वीरों में देखें खबर चुराने के आरोप की सच्चाई
उपभोक्ता फोरम का 26 अक्टूबर 2021 को पारित आदेश
www.acntimes.com पर 26 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित खबर
शिकायतकर्ता वेबसाइट पर 17 सितंबर 2021 को प्रकाशित खबर
डिस्क्लेमर
यह खबर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वालों के लिए सतर्क रहने के लिए है क्योंकि जैसा षड्यंत्र www.acntimes.com को प्रभावित या नुकसान पहुंचाने के के उद्देश्य से किया गया है, वैसा किसी अन्य के साथ भी हो सकता है। अतः आप भी अलर्ट रहें और अपने ई-मेल निरंतर चैक करते रहें। हो सकता है कि किसी ने आपको नुकसान पहुंचाने का इंतजाम भी कर दिया हो।
www.acntimes.com द्वारा वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी को संपूर्ण तथ्यों से सप्रमाण अवगत करा दिया गया है और भविष्य में एक पक्षीय कार्रवाई करने या नोटिस जारी करने से पहले दूसरे पक्ष को अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए भी तकीद की गई है।