एमपी ऑनलाइन और टेलरिंग शॉप में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे से मिली पुलिस को सफलता
रतलाम पुलिस को सीटीटीवी कैमरे के कारण एमप ऑनलाइन और टेलरिंग शॉप पर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के ताला थाना क्षेत्र की खारवाकलां पुलिस चौकी क्षेत्र में एमपी ऑनलाइन और डलरिंग शॉप पर हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की धरकपड़ सीसीटीवी कैमरों के कारण आसान हुई।
जानकारी के अनुसार गत 24 फरवरी की रात खारवाकलां स्थित एमपी ऑनलाइन तथा टेलरिंग शॉप में चोरों ने ताला तोड़कर वारदात की थी। मामले में धारा 457, 380 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी हर्षप्रित सिंह पिता परविंदर सिंह (20), निवासी डेरा बागसिंह थाना गुला जिला कैथल तथा बलजीत सिंह पिता बीरबल सिंह (27) निवासी ग्राम चाना थाना मेसर जिला कैथल के बारे में पता चला। दोनों हरियाणा से गेंहू के सीजन में हार्वेस्टर के साथ काम करने रतलाम के ताल क्षेत्र में आए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई जिसमें चोरी की एक मोटरसाइकिल और कपड़े मिल गए। उनके द्वारा चुराए गए लैपटॉप के बारे में पूछताछ जारी है।
आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक दिनेश राठौर, प्रधान आरक्षक कमल सिंह बघेल, आरक्षक विश्वेंद्र जाट, अमित जाट, पुलिस चौकी खारवाकलां थाना ताल की सराहनीय भूमिका रही।